हर वर्ष की तरह इस वर्ष मॉडर्न इंग्लिश शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा
अकोला:- लोकहित माइनॉरिटी शिक्षण संस्था अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर, अकोला मे हर साल की तरह इस साल भी दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की इस वर्ष कुल 15 छात्र मार्च 2022 में हुई एस.एस.सी परीक्षा में बैठे थे जिसमें 15 मैं से 15 छात्र परीक्षा में सफल हुए। जिसमें गुणवत्ता श्रेणी मे प्राणविन्या 5 ,80% से ज्यादा, 2 और 70% से ज्यादा 3, 60%से ज्यादा 3 व अन्य साधारण श्रेणी में सफलता हासिल की.
फैजान अहमद खान नबी मोहम्मद खान इस छात्र ने शाला से प्रथम क्रमांक पर प्राप्त करते हुए 95.00% प्रतिशत अंक हासिल किए द्वितीय क्रमांक शीमा तसनीम सलीम अहमद 94.60 % मोहित बैग अजहर बेग 93.40%, सबा फिरदौस शैख मजीद 91.20%, तमन्ना आसिया शेख आसिफ,90.80%, निदा फातिमा रियाज खान 88.60% , अरबाज खान जबीउल्लाह खान 80.20%,मोहम्मद उबेद अहमद मोहम्मद शकील अहमद 76.60%,
सुबिया तबस्सुम रईस अहमद 76.60%,मोहम्मद मुसेब मोहम्मद सादिक 74.60%, आदि छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की।
सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था अध्यक्ष एम.बी .एल , अरब संचालिका वित्त डॉ कनीज़ आयशा अरब, स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख ,मुख्य अध्यापिका शबाना शेख, फातिमा फिरदौस, शिल्पा चक्रनारायण ,सलीम देशमुख, हस्सान अनस, मौलाना मुजाहिद, आलिया सदाफ आदि शिक्षक व अपने माता पिता को दिया है स्कूल द्वारा सीईओ मुख्य अध्यापिका व शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
0 Comments