"मै एक शिवसैनीक हुं" और मै उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा हूं -विधायक नितीन देशमुख
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप,विधायकों से वापस लौटने की अपील
अकोला-पिछले दो दिनों केभीतर महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहरा गया है। शिवसेना के कद्दावर नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी एकनाथ शिंदे ने बगावती सुर अख्तियार कर दिए हैं। शिंदे उद्धव की नाक के नीचे से शिवसेना विधायकों को सूरत लेकर पहुंच गए। इतना ही नहीं ये विधायक सूरत से गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं। शिंदे ने ३४ शिवसेना विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजकर सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त किया है। शिंदे ने दावा किया है कि वो असली शिवसैनिक हैं । इसबिच अकोला जिले के बालापुर मतदार संघ के विधायक नितीन देशमुख द्वारा शिंदे के विधायकों के काफिले से वापस लौंटते हुए पत्रकार परिषद मे गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि शिवसेना को विभाजित करके एकनाथ शिंदे को आगे कर महाराष्ट्र को अस्थिर करणे कि भाजपा कि साजिश है। मुझे हि नही बलकि अन्य काई विधायको को जोर जबरदस्ति कर मुंबई से सुरत ले जाया गया है ऐसा देशमुख ने बताया, मेरे साथ वहा भी जबरदस्ती कि गयी। एकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के मोहित कन्बोज व विधायक संजय कुटे व भाजपा के लोग आये हुये थे , राज्य मे सत्ता हथियाने के लिये भाजपा ने एकनाथ शिंदे को बगावत के लिये उकसाया हुआ है। ये सब भाजपा कि साजिश है ऐसा विधायक नितीन देशमुख ने बताया। मै कट्टर शिवसैनिक हु और उद्धव ठाकरे के साथ हू ऐसा नितीन देशमुख ने स्पष्ट किया। , जिसमे उन्होंने इस पुरे कारस्थान के पिछे भाजपा का होने का हाथ होने का कहा है। उन्होेंने पत्रकार परिषद मे आगे बताया कि , जब वह सुरत की एक हॉटेल से घर जाने के लिए निकले तो गाडी नही होने के कारण वह पैदल ही सडक पर निकल पडे। उनके पिछे १०० से १५० के करीब पुलिस चल रहे थे। तथा उन्हें किसी भी वाहन मे बैठने नही दे रहे थे।आखीरकार उन्हें एक लाल कलर की गाडी मे बैठाकर जबदस्ती एक सरकारी अस्पताल मे ले जाया जाने का आरोप उन्होेंने लगाया। अस्पताल मे वह स्वस्थ्य होने के बावजूद उन्हें हार्ट अटैक आया होने का एक डाक्टर ने बताया व उन्हें जबरन १५ से २० लोगो ने खंदे मे इंजेक्शन दिया। यह पुरा एक षडयंत्र मेरे साथ घातापात करने का था ऐसा उन्होंने कहा व इस पुरे कारस्थान के पिछे भाजपा का हाथ होने का कहा। अकोला मे पत्रकारो से वार्तालाप करते हुए उन्होंने उनके साथ हुई घटना उजागर की। इसवक्त पत्रकार परिषद मे जिला शिवसेना के उप प्रमुख सेवकराम ताथोड, जिला प्रमुख गोपाल दातकर, राजेश मिश्रा, वृअन्य पदाधिकारी इस पत्रकार परिषद मे उपस्थित थे।
सभी विधायकों से वापस लौटने की अपील
शिवसेना के मंत्री शिंदे द्वारा ३४ विधायकों का समर्थन होने का पत्र राज्यपाल को सौंपा गया है। विंâतू शिवसेना विधायक नितीन देशमुख द्वारा आग्रह किया गया है की, मंत्री शिंदे व विधायक यह वापस शिवसेना मे लौटें क्योंकी शिवसेनीक कभी धोका नही देते। ऐसा उन्होंने कहा। अकोला जिले के पालकमंत्री व प्रहार पाटीa प्रमुख बच्चू कडू भी एकसाथ शिंदे के काफिले मे है। तथा वह फिलहाल गुवाहाटी मे विधायकों के साथ है। वह भी जल्द वापस लौटेंगे ऐसी जानकारी नितीन देशमुख ने पत्रकार परिषद मे दी।
0 Comments