भारतीय मौसम विभाग द्वारा मिले संदेश अनुसार जिले में 17 तक बारिश की संभावना
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
अकोला- भारतीय मौसम विभाग नागपुर द्वारा 17 जुलाई तक अकोला में कुछ स्थानों पर बिजली की कड़कडाहट के साथ बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है। उसी तरह इस दौरान शहर में 76 से 100 मिली मीटर बारिश होने की संभावना भी दर्शाई गई है। बाढ़ जैसे हालात में अथवा परिस्थिति निर्माण होने पर बचाव हेतु शहर के नदी नाले अथवा सखोल परिसरों में निवास करने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थलांतर होने के तथा नदी नाले तालाब बांध में लगातार हो रही बारिश से जल संग्रह जमा हो रहा है। जिसको लेकर वहां पर तैरने एवं नालियों अथवा नदी के पुल से अगर पानी बह रहा हो तो उसे पार करने का प्रयास ना करें ऐसी अपील भी महानगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई है। उसी तरह हमारे चैनल से बात करते हुए निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
0 Comments