झेडआरयूसीसी में वसंत बाछुका का चयन
अकोला- अकोला के सुप्रसिद्ध उद्योजक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत वसंत बाछुका का भुसावल डिवीजन में रेलवे सलाहकार समिति मुंबई सदस्य के रूप में भारी बहुमत से चयन किया गया हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय धोत्रे के करीबी एवं उन्होंने दी हुई जिम्मेदारी लगातार 20 सालों से सफल कार्यरत रहकर यात्रियों की समस्या दूर करने के लिए लगातार वह प्रयासरत रहते हैं तथा व्यापारीयो की समस्याएं हल करने के लिए एवं भुसावल डिवीजन में अलग-अलग सुविधाओं की उपलब्धता होने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं उन्हें अग्रवाल समाज के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। धार्मिक सामाजिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में लगातार कार्यरत रहने वाले बाछुका रेलवे यात्रियों की समस्या एवं अकोला रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता करके देने हेतु प्रयास करेंगे ऐसा विश्वास सांसद संजय धोत्रे, विधायक रणधिर सावरकर, विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक वसंत खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने व्यक्त करके उनके चयन पर उनका अभिनंदन किया है।
0 Comments