1 अगस्त से ‘सुपर स्पेशलिटी’ अस्पताल होगा कार्यान्वित: जिलाधिकारी के निर्देश
सर्वोपाचार व जीएमसी से रेफर किए मरीजों का होगा इलाज
अकोला. जिले में सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल की आवश्यकताओं को देखते हुए यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को मंजूरी मिली थी. जिसके बाद सभी सुविधाओं से युक्त इमारत और यंत्र सामग्री यहां स्थापित कर दी गयी थी. लेकिन पदभर्ती न होने से इसे कार्यान्वित करने का कार्य रूका हुआ था. लेकिन अब एक अगस्त से अति विशेषोपचार (सुपर स्पेशलिटी ) अस्पताल में इलाज की सुविधा की व्यवस्था एक अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा आरोरा ने दिए हैं.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक अगस्त से हृदय रोग, किडनी रोग, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी और ब्रेन डिसऑर्डर के चार विभाग चालू हो जाएंगे. साथ ही यहां सर्वोपाचार अस्पताल व सरकारी मेडिकल कॉलेज के आउट पेशेंट वार्ड से रेफर किए गए मरीजों का इलाज किया जाएगा, यह भी सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है.जिलाधिकारी ने जीएमसी प्रशासन को बैठक में निर्देश दिए हैं कि उपलब्ध जनशक्ति एवं संसाधनों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से जनशक्ति प्राप्त होने तक सीमित सुविधाएं शुरू की जानी चाहिए. जीएमसी को दिए गए निर्देश में बताया गया है कि 7 जुलाई को जिले के पालक सचिव सौरभ विजय ने जिले का दौरा किया था. उन्होंने बैठक कर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए थे.
जिससे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने के लिए आवश्यक जनशक्ति के लिए एक निविदा मंगाई गई है. इस निविदा प्रक्रिया को अविलम्ब पूर्ण किया जाए. बाद में जैसे ही जनशक्ति की उपलब्धता होगी और अस्पताल के क्रियान्वयन में आने वाली संभावित कठिनाइयों को दूर किया जाएगा, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, इस तरह से योजना बनाई जानी चाहिए, ऐसा जिलाधिकारी ने लिखित निर्देशों में स्पष्ट किया है.
तदनुसार, 1 अगस्त 2022 से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का आउट पेशेंट परीक्षा कक्ष सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चालू रहेगा. यह आउट पेशेंट वार्ड केवल सर्वपचार अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज से रेफर किए गए मरीजों के लिए होगा. अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग, मस्तिष्क विकार विभाग (न्यूरो) सर्जरी विभाग, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग और नेफ्रोलॉजी विभाग कार्य करेगा. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कॉलेज अकोला के प्राचार्य ने दी है.
0 Comments