Header Ads Widget

अकोला में भुसावल डीआरएम केड़िया का दौररेलवे स्टेशन की सुविधाओं का जाना हाल

अकोला में भुसावल डीआरएम केड़िया का दौर
रेलवे स्टेशन की सुविधाओं का जाना हाल
अकोला- अकोला में भुसावल के डीआरएम केडिया का दौरा गुरुवार को था। उन्होंने अकोला रेल्वे स्थानक पहुंचकर संपूर्ण स्टेशन का निरीक्षण किया उसी के साथ अमरावती, बडनेरा,  मूर्तिजापुर ,  गायगाव, शेगाव इन रेलवे स्थानोंको का भी निरीक्षण किया। आपको बता दे की, डीआरएम आने के पहले संपूर्ण रेल्वे स्थानक  को चकाचक कर दिया गया था उसी तरह पार्किंग काही परिसर चकाचक कर दिया गया था। रेलवे स्थानक के बदले रूप को देखकर यात्री भी हैरान थे। डीआरएम  अपने स्पेशल सैलून से अकोला पहुंचे थे।
  उन्होंने अपने स्पेशल सैलून से सभी स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने अकोला में ऑटो पार्किंग, रेलवे कॉलोनी रेलवे इस्टेट्यूट एवं इलेक्ट्रिक पावर हाउस का भी निरीक्षण किया उन्होंने जिधर जिधर निरीक्षण किया वहां पर साफ सफाई व परीसर चकाचक दिखाई दिया। इस वक्त उन्होंने अकोला रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न आदेश भी दिए व यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहने का भी इस वक्त उन्होंने कहा डीआरएम  एस एस केड़िया के अकोला दौरे में उनके साथ कई अधिकारियों की भी उपस्थिति थी तथा अकोला रेलवे  स्टेशन मास्टर नांदूरकर, आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक युसूफ खान पठान अकोला रेलवे स्टेशन के अन्य विभागों के अधिकारी इस वक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close