Header Ads Widget

फिर एक बार मौसम विभाग ने किया सतर्क, 24 जुलाई तक जिले में बारिश

फिर एक बार मौसम विभाग ने किया सतर्क,  24 जुलाई तक जिले में बारिश 
अकोला- भारतीय मौसम विभाग द्वारा प्राप्त संदेश अनुसार 24 जुलाई तक जिले में बिजली की कड़कडाहट  के साथ बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है। इस समयावधि में नदी नालों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों एवं शहर के नागरिकों को तथा निचले इलाकों में  वाले बस्तियों के नागरिकों को सतर्कता का इशारा दिया गया है। नदी नाले तालाब बांध में जल संग्रह जमा हो रहा है जिसके कारण वहां पर तैरने के लिए ना पहुंचे। सड़क पर अथवा पुल पर पानी बह रहा हो तो वहां से वाहन ले जाने की कोशिश ना करें तथा स्थिति के अनुरूप सभी विभाग योग्य व दक्षता ले ऐसी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के नायब तहसीलदार एस पी. ढवले ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close