Header Ads Widget

ऑनलाइन जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार

ऑनलाइन जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार
अकोला -अकोट फैल परिसर में एक जगह जारी ऑनलाइन जुआ अड्डे पर अकोला पुलिस के विशेष दल ने छापामारी करते हुए तकरीबन 75 हजार का माल जप्त किया है.साथ ही आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है . जानकारी के अनुसार पुलिस के विशेष दल को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि आकोट फैल परिसर में ऑनलाइन पद्धति से जुगार का कारोबार चल रहा है .जिस पर विशेष दल ने छापामारी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ऑनलाइन पद्धति से जुआ खेलने के लिए उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटर इत्यादि साहित्य भी जप्त किए . आरोपियों की पहचान
आशिष अरविंद वाघमारे -आंबेडकर चौक अकोट फैल , प्रतीक शीतल बंजारी- अशोक नगर अकोट फैल, शुभम मिलिंद डोंगरे - अशोक नगर अकोट फैल,प्रशांत सूरेश जाधव-  लाडीस फैल,मो. जावेद मो. मुस्ताक -पूरपीडित  कॉलोनी अकोट फैल ,अनिल विठलराव सावळे- शंकर नगर ,मंगल संतोष नावकर-अन्नभौसाठे चौक अकोट फैल,शेलेश फुलचंद-अशोक नगर अकोट फैल के तौर पर हुई है।  इस दौरान पुलिस ने ७४,६८० रू का मुदेमाल जप्त किया है और इनके विरुद्ध अकोट फैल  पो स्टे मे महाराष्ट्र जुगार बंदी क़ायदा अंतर्गत कलम 4, 5 जुगार मामला दर्ज किया है यह कारवाई पोलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अप्पर पोलीस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन मे विशेष पथक के पपोलिस निरीक्षक विलास पाटील  और उनकी टीम ने अंजाम दी है।

Post a Comment

0 Comments

close