पत्रकार मीडिया कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष सत्र
स्वास्थ्य संबंधित जनजागृति मे पत्रकारों की अहम भूमिका- आरडीसी खडसे
कोविड टीकाकरण स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसके अंतर्गत जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा लोकशाही सभागृह में पत्रकार मीडिया कर्मियों तथा उनके परिवार के लिए कोविड टीकाकरण का विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में 126 लोगों ने टीकाकरण किया है। इस उपक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी अकोला एवं एम.आरआईटीई प्रकल्प के लिए वायजीआर केअर के समन्वय से किया गया इस कार्यक्रम में जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकत अली मिरसाहेब, सिद्धार्थ शर्मा, श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय डांगे, बहुजन पत्रकार संघ के पुरुषोत्तम आवारे, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र कविश्वर, मधु जाधव, विशाल बोरे, अनिल माहोरे, लसीकरण समन्वयक डॉ, मनिष शर्मा, डॉ. अनुप चौधरी, जिल्हा माहिती अधिकारी डॉ. मिलिंद दुसाने, माहिती सहायक सतिश बगमारे आदी उपस्थित थे।
निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे ने कहा कि जिले में पत्रकारों ने स्वास्थ्य संबंधी जनजागृति में अहम भूमिका निभाई है उनका भी स्वास्थ्य उत्तम रहे व वस कोविड संक्रमण से उनका बचाव हो इस हेतु से विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है पत्रकार संघ के सिद्धार्थ शर्मा ने इस उपक्रम का स्वागत किया और जनहित के किसी भी विषय के लिए अकोला जिला के पत्रकार हमेशा तैयार है। प्रशासन को भी हमेशा सहकार्य करते रहते हैं ऐसा उन्होंने कहा। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनम कौसर, परिचारीका मार्था गाडे, सुनिता राठोड, अर्चना ठोसरे, बबिता इंगळे, आशावर्कर विद्या कटनकर व रेखा बनकर, वायजीआर केअर के जिल्हा कार्यक्रम समन्वयक मोहसिन मनियार व जिल्हा सूचना कार्यालय के कॅमेरामन हबीब शेख, लिपीक विश्वनाथ मेरकर, गजानन इंगोले, मंदार कुलकर्णी इन्होंने परिश्रम किया।
0 Comments