Header Ads Widget

शहर यातायात शाखा की 45 वाहनों पर कार्रवाई

शहर यातायात शाखा की 45 वाहनों पर कार्रवाई
अकोला- अकोला शहर में आज पुलिस यातायात विभाग द्वारा अवैध यातायात पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई अभियान का आरंभ किया गया। जिसके तहत अगर किसी ऑटो में क्षमता से ज्यादा यात्री दिखाई दिए व स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया तो उन पर कारवाही की जाएंगी ऐसा भी इस वक्त कहा गया। आपको बता दें कि ऑटो धारक व मिनी बस टाटा मैक्सिमो अन्य वाहनों द्वारा बैठाया क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है।  जिसके बाद ऐसे वाहनों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई को करने का मकसद बताते हुए पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने कहा कि क्षमता से ज्यादा वाहनों पर यात्रियों को बैठा कर ले जाना व बच्चों को बैठाकर ले जाना यह बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। जिससे शहर की कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। इसी को लेकर यह कार्रवाई आरंभ की गई। इसी के चलते अकोला शहर यातायात विभाग ने आज लगभग 45 के करीब ऑटो, स्कूल बस टाटा मैक्सिमो को जप्त किया अगर ऐसे वाहन फिर से दिखाई दिए तो उन पर डिटेन की कार्रवाई भी की जाएगी ऐसा भी इस वक्त कहां गया इस वक्त यातायात पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने नागरिकों से अपील की कि वह अपनी वाहनों में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ना बैठाए  अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments

close