Header Ads Widget

बड़े धूमधाम से निकला सैयद जुल्फिकार रहमतुल्लाह अलैह का संदल

बड़े धूमधाम से निकला सैयद जुल्फिकार रहमतुल्लाह अलैह का संदल
अकोला- स्थानीय आरपीटीएस रोड में स्थित शहंशाह बरार अकोला की सैयद जुल्फिकार रहमतुल्ला अलैह का संदल बड़े धूमधाम से उत्साह के साथ निकाला गया। आपको बता दें विगत 2 सालों से कोरोना लॉकडाउन के कारण जायरीनो को दरबार में चादर पेश करने व संदन निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी किंतु इस वर्ष सभी पाबंदियां हट जाने के कारण नागरिकों में व अकीदत मंदो में बड़ा उत्साह देखने को मिला। इस वक्त अकोला के अलग-अलग हिस्सों से दरगाह शरीफ में संदल पहुंचे। जिसमें नागरिकों के हुजूम ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ था। 
इस वक्त बड़ी संख्या में विभिन्न प्रभागो के पार्षदों व नेताओं की उपस्थिति भी देखने को मिली तथा सभी ने यहां पहुंचकर अकोला समेत पूरे देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी और सभी को सैयद जुल्फिकार रहमतुल्लाह अलेह के उर्स शरीफ की मुबारकबाद पेश की। आपको बता दें कि संदल ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न परिसरों से दरगाह शरीफ में पहुंचा। 
इस वक्त नागरिक ढोल नगाड़ों की धुन में थिरकते हुए नजर आए। दरगाह परिसर में खुशनुमा माहौल बना हुआ था जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस वक्त दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना शाहनवाज साहब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिक अमन और शांति के साथ हुजूर के संदल में एवं उर्स शरीफ में पहुंचे तथा किसी भी प्रकार की फिजूल रस्मो से बचने की अपील भी उन्होंने की।

Post a Comment

0 Comments

close