Header Ads Widget

वंचित बहुजन आघाडी का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

वंचित बहुजन आघाडी का  महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
अकोला- लगातार महंगाई आसमान को छू रही है। कभी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तो कभी घरेलू सिलेंडर के दामों में वृद्धि होती है। जिसके कारण आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। क्योंकि उनको अब अपना पेट भरना भी दुश्वार हो चुका है। जो ग्यास पहले 400 मैं मिला करता था वह अब 1100 तक पहुंच गया है जो गरीब जनता के आपे के बाहर होता हुआ दिखाई दे रहा है। नागरिक पूछ रहे हैं की,  क्या यही अच्छे दिन सरकार को लाने थे, वह कह रहे हैं कि हमें यह अच्छे दिन नहीं चाहिए हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दो। इसी को लेकर वंचित बहुजन आघाडी द्वारा चूल्हा जलाओ आंदोलन किया गया। व कहा गया कि फिर से महिलाओं को चूल्हा जलाने की नौबत आन पड़ी है बढ़ती महंगाई ने सभी की कमर तोड़ रखी है। गैस के भाव 1100 सौ के करीब लगभग पहुंचे चुके हैं। यह सीधे-सीधे जनता को लूटने का षड्यंत्र सरकार द्वारा जारी है। ऐसा आरोप वंचित बहुजन आघाडी ने अपने आंदोलन ने लगाया। उन्होंने मांग की कि वृद्धि की गई कीमतों को सरकार वापस ले अन्यथा वंचित बहुजन आघाडी खामोश नहीं रहेंगी और तीव्र आंदोलन करेंगी। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारी महिलाएं वह कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments

close