Header Ads Widget

न्यू किराना बाजार की 6 दुकानों में सेंधमारी....लाखों का माल पार करने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

न्यू किराना बाजार की 6 दुकानों में सेंधमारी
लाखों का माल पार करने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
अकोला- इन दिनों अकोला में क्राइम का ग्राफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धी हो रही है। पुराना शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी की  दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। आपको बता दें कि इसके पहले एक पुलिस कर्मचारी के घर में ही चोरो द्वारा सेंधमारी की गई थी अब उसके बाद दूसरी घटना कुछ ही दूरी पर किराना मार्केट में घटी जिसे देख कर लग रहा है कि चोरों के हौसले बुलंद है उन्हें किसी का खौफ नहीं है।  लगातार चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि होना यह पुलिस प्रशासन को चोरों द्वारा खुली चुनौती है ऐसी चर्चाएं शहर में चल रही है। अकोला शहर के वाशिम बायपास के समीप स्थित किराना मार्केट मे 6 दुकानों को चोरों द्वारा सेंध लगाने की घटना सामने आई। इस घटना को रात में अंजाम दिया जाने का सामने आए हैं। जब व्यापारी वर्ग सुबह अपनी दुकानों में पहुंचा तो उन्हें अपनी दुकानों के शटर खुले दिखाई दिए जिसके बाद सभी व्यापारीयों में हलचल सी मच गई उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल पुराना शहर पुलिस स्टेशन को दी। उसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की गई। दुकानों का पंचनामा करके जांच को आरंम कर दिया गया है।
 इस प्रकार एक साथ 6 दुकानों मे सेंध लगाने से व्यापारियों में दहशत निर्माण हुई है व्यापारी वर्ग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वह यह  मांग कर रहे हैं कि परिसर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए अन्यथा उसे बढ़ाया जाए क्योंकि भविष्य में ऐसी घटनाएं और भी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता ऐसा व्यापारियों ने कहा।

Post a Comment

0 Comments

close