Header Ads Widget

तलवार लेकर जा रहे व्यक्ति को विशेष दल ने किया गिरफ्तार

तलवार लेकर जा रहे व्यक्ति को विशेष दल ने किया गिरफ्तार
अकोला-अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ज़िला पुलिस अधीक्षक विशेष दल  गश्त कर रहा था इस समय विश्वसनीय सूचना मिली कि एक आईएसएम सरकारी गोदाम के सामने हाथ में तलवार लिए चिल्ला रहा है और लोगों को परेशान कर दहशत फैला रहा है। जानकारी मिलते ही विशेष दल ने वहां दस्तक दी औऱ आरोपी को तलवार के साथ हिरासत में लिया।आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह कीर्तन सिंह बावरी उम्र 42वीं खदान के रूप में हुई है। पास के पास लोहे की तलवार 67.5 सेमी थी। इसके खिलाफ धारा 4, 25 और 135 के तहत खदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। ये कार्रवाई  पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत  के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल और टीम ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close