Header Ads Widget

मन्नेवार समाज द्वारा रूग्न सेवक आशीष सावले का सत्कार

मन्नेवार समाज द्वारा रूग्न सेवक आशीष सावले का सत्कार
अकोला- अकोला जिला मन्नेवार विकास परिषद अकोला द्वारा स्थानीय इंद्रप्रस्थ सभागृह में आषाढी पूजा के अवसर पर कोरोना 19 के काल में मन्नेवार समाज द्वारा कोरोना योद्धा महाराष्ट्र रुग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संघटना के जिला अध्यक्ष आशीष सावले के कार्यों की दखल ली व उनका सत्कार करते उनकी सराहना की गई। आप को बता दे की, कोरोना काल में सब घबराए हुए थे कोई भी घर के बाहर निकलने को तैयार नहीं था ऐसी परिस्थिति में अकोला जिले में प्रसिद्ध रहने वाले आशीष सावले यह मन्नेवार समाज के लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आए किसी भी समस्या हो आशीष सावले उसे हल करने के लिए तैयार रहते थे। जैसे मरीजों को पलंग मिलना कठिन था। इस परिस्थिति में  उन्होंने सरकारी अस्पताल में अथवा निजी अस्पताल में अच्छा सेवाएं दी है। उन्होंने भोजन के साथ अच्छा इलाज मरीजों को मिले तथा रोगियों को मार्गदर्शन इस प्रकार की जो चाहिए वह मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें। महाराष्ट्र राज्य रूग्नसेवक एवं श्रमिक कामगार संगठन जिला अध्यक्ष आशीष सांवले अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोनावायरस के दौरान अच्छी मरीजों की सेवा की।जिसके चलते मन्नेवार समाज द्वारा प्रेसिडेंट काशेरवरी नायडू मॅडम, अजय गंगाधरी,  अजय मेंढे, विनोद तग्रेकर, संदीप तग्रेकर, विक्रांत येडले, अनिल एलमे, संजय चेकेशला, रजनी ताडंम, सुनीता कल्ले, अर्चना गुंडेकर, और विशेष सहकार्य रुपेश पत्ती इनका रहा।

Post a Comment

0 Comments

close