अकोट फैल से तलवार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अकोला -अकोला जिला पुलिस के विशेष दल ने अकोट फैल से धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अकोट फैल स्थित सादिक हार्डवेयर के सामने 32 वर्षीय युवक को एक तलवार के साथ देखा गया.
आरोपी की पहचान पूरपीढ़ी कॉलोनी अकोट फैल निवासी आमिर खान अयूब खान के तौर पर हुई है.
बता दे कि अकोला पुलिस के विशेष दल को गुप्त जानकारी मिली कि आमिर खान अयूब खान अकोट फैल परिसर में धारदार हथियार के साथ दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है . जिसके बाद विशेष दल ने सादिक हार्डवेयर के पास पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 70 सेंटीमीटर वाली तलवार जब्त की. पुलिस ने आरोपी को अकोट फैल पुलिस स्टेशन ले जाकर आर्म एक्ट 4,2,5 और 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह कार्रवाई अकोला जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष दल की पुलिस निरीक्षक विलास पाटील और उनकी टीम ने अंजाम दी है.
0 Comments