Header Ads Widget

बकरी ईद के अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मनपा द्वारा बायोडिग्रेडेबल बैग का वितरण

बकरी ईद के अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मनपा द्वारा बायोडिग्रेडेबल बैग का वितरण
 अकोला  - स्वच्छ भारत अभियान के तहत अकोला नगर निगम शहर में विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। जिसमें नगर निगम द्वारा शहर के हर घर और प्रतिष्ठान से गीले और सूखे कचरे का संग्रह किया जाता है।इसके अनुरूप स्वच्छता कार्यों में ज्यादा गति आने के उद्देश्य मनपा आयुक्त तथा प्रशासक कविता द्विवेदी की संकल्पना से इस आदेश के अनुसार बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के बाद बचा हुआ अलाद ठिकाने लगाने हेतु शहर के मुस्लिम बहुल बस्तियों में मनपा प्रशासन द्वारा बायोडिग्रे 
डेबल बैग्स  का वितरण किया गया है और कर्मचारियो को कुर्बानी के बाद बचे हुए अलाद उसमें जमा करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी बैंग मनापा कचरा घंटा गाड़ी और ट्रैक्टर द्वारा जमा करके नायगाव के डंपिंग ग्राउंड पर गड्ढा करके सभी अलाद रहने वाले बायोडिग्रेडेबल बैंग का ठिकाना लगाने के लिए व्यवस्था की गई है। ऐसा मनपा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख प्रशांत राजूरकर ने जानकारी देते हुए कहा।

Post a Comment

0 Comments

close