Header Ads Widget

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी रद्द की मांग को लेकर एपीएमसी, ग्रेन मर्चंट, दाल मिलों से ट्रेडिंग बंद रही

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी रद्द की मांग को लेकर एपीएमसी, ग्रेन मर्चंट, दाल मिलों से ट्रेडिंग बंद रही
अकोला. जीएसटी कौन्सील ने हाल ही में अनाज, गुड़, मुरमुरे के साथ साथ सभी खाद्य पदार्थों पर 5 प्रश जीएसटी लगाने के विरोध में एपीएमसी, ग्रेन मर्चंट आज बंद रहा. इसी तरह दाल मिलों से ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रही. रवा, मैदा का व्यापार भी बंद होने की जानकारी है. दाल मिल एसो., इंडस्ट्रीज एसो. ने भी इस बंद को सहयोग दिया.
इस तरह उपरोक्त व्यापार बंद कर के सभी संगठनों ने खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी रद्द करने की मांग की है. इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि देश के 55 करोड़ मध्यम वर्गीय उपभोक्ता जिसमें छोटे छोटे ट्रेड व उद्योग भी शामिल हैं स्वयं रोजगार के माध्यम से ही अपने सुक्ष्म आय के स्त्रोतों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था करते हैं. खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाना इनके हितों पर कुठाराघात होगा, यह व्यापारियों का कहना है.

Post a Comment

0 Comments

close