Header Ads Widget

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
अकोला. बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र के काटेपूर्णा में दो युवकों द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की घटना शुक्रवार को घटी. लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र के काटेपूर्णा की 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा गांव में एक ट्यूशन क्लास में जा रही थी. इस बीच शेख मोईन शेख कयुम (22) निवासी पैलपाड़ा ने लड़की को धमकाकर अपने साथ एक घर में ले गया और दुष्कर्म किया. जहां उसका साथी सोहेल शाह सलाम शाह (20) निवासी पुरानी बस्ती, काटेपूर्णा पहले से मौजूद था.
लड़की ने घर जाने के बाद परिवार को घटना के बारे में बताया. जिससे परिजनों ने बोरगांव मंजू थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 376, 506, 34 सहित सह धारा 4, 2, 8, 7, 17 पोक्सो कानूनी के तहत तथा अनु.जाति और अनु.जनजाति अत्याचार निवारण संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

Post a Comment

0 Comments

close