अकोला- देश की अस्मिता और अभिमान के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों से दो हाथ करने वाले शहीद आगामी पीढीयों की जिंदगी के लिए प्रेरणा रहते है ऐसा प्रतिपादन भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कारगिल विजय दिन के अवसर पर भाजपा की ओर से आयोजित श्रध्दांजली कार्यक्रम मे कहा। इस वक्त शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई। २३ वर्ष पहले २६ जुलाई १९९९ को भारतीय सेना के वीर जवान कारगिल युध्द में दुश्मन सैनिकों का खात्मा करके देश का नाम इतिहास में लिखा था। उसी के चलते विजय के प्रति अभिमान व्यक्त करने के लिए और शहीद जवानों को अभिवादन करने हेतु हर साल २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऑपरेशन विजय मिशन के तह लगातार २ महीने से अधिक काल चले इस युद्ध में भारत के ५२७ जवानों द्वारा शहीद होकर देश को एक न भुलनेवाली सफलता दिलाई थी। r उनके त्याग की प्रेरणा को जिंदा रखते हुए एवं भावी पीढ़ी के सामने देश का प्रेम आदर्श खड़ा रहने हेतू दिवस मनाया जाता है। ऐसा विधायक गोवर्धन शर्मा ने कहा। भाजपा की ओर से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए विजय दिन के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को स्मरण किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की गई। यह कार्यक्रम सांसद संजय धोत्रे के मार्गदर्शना मे विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक तथा जिल्हा अध्यक्ष रणधीर सावरकर, विधायक वसंत खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महापौर सौ. अर्चना मसने के नेतृत्व मे भाजपा अकोला द्वारा कारगिल दिवस के अवसर पर कारगिल की लढाई मे शहीद हुए जवानो को शहिद स्मारक नेहरू पार्क चौक, अकोला मे श्रद्धांजली अर्पण की गई। इस कार्यक्रम मे किशोर मांगटे पाटील, माधव मानकर, संजय गोटफोडे, संतोष पांडे, अड सुभाषसिंग ठाकूर, पवन महल्ले, संजय झाडोकार, वैभव मेहरे, सौ चंदाताई शर्मा, सौ सुनीताताई अग्रवाल, सौ सुमनताई गावंडे, मनोज साहू, सिद्धार्थ वरोठे,,विक्की ठाकुर,कृष्णा पांडे,कपिल बुंदेले, राजकुमार बुंदेले, राहुल चौरसिया, सुनील बाठे, सौ निशा कढी, सौ छायाताई तोडसम , अड कुणाल शिंदे, विजय तोडसम, राजु गोंधलेकर, अमोल क्षीरसागर, रितेश जामणारे, अतुल अग्रवाल, तथा महानगर पदाधिकारी आघाडी अध्यक्ष व मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments