वर्चस्व को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद
अकोला-अकोला में किन्नरों मे आपसी तालमेल ना मिलने के कारण वर्चस्व को लेकर फिर विवाद खड़ा हुआ है। एक गुट सिमरन अम्मा नामक किन्नर पर जान से मारने की धमकी के साथ अकोला शहर में मांगने नहीं देना और अकोला छोड़कर चले जाने के साथ विभिन्न आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि जब हमारा जन्म यहां हुआ है और हम छोटे से बड़े यहां हुए है तो हम कैसे अकोला शहर को छोड़ सकते हैं। उसी तरह सिमरन अम्मा द्वारा कहा गया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। मैं अकेली इतने लोगों की कैसे जान ले सकती हू? उनके द्वारा किए जाने वाली हरकतें यह हमें पसंद नहीं थी, उस गुट के प्रमुख पर रामदास पेठ पुलिस स्टेशन में अपराध भी दर्ज है। इसलिए हम ऐसे लोगों को हमारे साथ ना रखना चाहते हैं जिनसे हमारी समाज में छवि खराब हो। उन्होंने अकोट फाइल परिसर में अपना एक नया गुट बनाया है जो झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहा है ऐसा सिमरन अम्मा ने बताया। किन्नरों में इस प्रकार का विवाद एक दिन गैंगवार को दावत दे सकता है व किसी किन्नर की जान भी जा सकती है इस ओर गंभीरता से पुलिस प्रशासन को ध्यान दिया जाना चाहिए। हालांकि कोतवाली पुलिस स्टेशन में सिमरन अम्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है इस संबंध में आगे की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है।
0 Comments