Header Ads Widget

हत्या को आत्महत्या दर्शाने वाली घटना की गुत्थी को अकोट फैल पुलिस ने सुलझाया

हत्या को आत्महत्या दर्शाने वाली घटना की गुत्थी को अकोट फैल पुलिस ने सुलझाया
अकोला- अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर निवासी 23 वर्षीय शेख अकबर शेख अफसर ने 25 जुलाई २०२२ को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । ऐसी जानकारी  पुलिस  निरीक्षक महेंद्र कदम को रात 10 बजे के दौरान  मिली ।  इस जानकारी के आधार पर वे तत्काल अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे , घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात उन्हें मृतक की मौत को लेकर   संदेह हुआ । पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए लाश को सर्वोपचार  अस्पताल  भेज दिया ।  लाश का पीएम करने वाले डॉक्टरों ने प्राथमिक ब्यौरा दिया कि मृतक की मौत दम घुटने की वजह से हुई है । जिसके बाद पुलिस निरीक्षक ने मामले की गहराई से छानबीन करने के बाद ज्ञात हुआ कि  रिश्ते में मामा लगने वाले शेख अमीन शेख इकबाल ने भांजे की कारगुजारियों से तंग आकर दोपहर के समय गला दबाकर हत्या कर दी तथा शाम के समय भांजे ने फांसी लगाकर  आत्महत्या किए जाने का अफवाह फैला दी ।  हत्या की पुष्टि होने के पश्चात पुलिस निरीक्षक ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी शेख अमीन शेरव इकबाल को गिरफ्तार कर लिया ।  आरोपी ने भले ही हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का प्रयास दर्शाने का प्रयत्न किया हो लेकिन पुलिस की तेज नजरों से यह वारदात छिप नहीं पाई ।  उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन सुशीर, हरिश्चंद्र दाते सुनील टोपकर,  असलम शेख, संजय पांडे छोटू पवार प्रवेश काले, गिरीश तिडके  ने अंजाम दिया ।

Post a Comment

0 Comments

close