किसानों की फसल बीमा संबंधी समस्याओं को हल करें प्रशासन- विधायक सावरकर
अकोला-अकोला मूंग उदत फसल बीमा 6000 किसानों के पैसे तुरंत उनके खाते में जमा हो और किसानों को बैंक से परेशानी हो रही है इस संदर्भ में विधायक रणधीर सावरकर द्वारा निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे व विभाग के अधिकारियों और बैंकों और विभिन्न कृषि विभागों के अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय मे निवासी जिला अधिकारी के कक्ष में बुलाई गई थी। विधायक सावरकर के निर्देश अनुसार प्राध्यापक संजय खडसे द्वारा अपने कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी इस वक्त राजस्व विभाग को किसानों को ऋण दिलाने में फसल बीमा कंपनी की समस्या का संज्ञान लेना चाहिए। ऐसा कहते हुए सावरकर ने कहां की कृषि विभाग को भी संयुक्त रूप से काम करने का निर्देश दिया जाए और अकोला नगर निगम प्रशासन को भी इस संबंध में संज्ञान लेकर निर्देश देना चाहिए। विधायक सावरकर ने कहा कि इस समय किसानों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। विधायक सावरकर ने यह भी कहा कि नहीं किसानों को न्याय नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक सावरकर इन की सूचनाओं का पालन करने की निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी द्वारा फसल बीमा कंपनी नेशनल बैंक तथा कृषि विभाग को दिए गए । इस वक्त नेशनल बैंक के अधिकारी नयन सिन्हा, संध्या करवाड, रूपाली मेहगजे, शुभम हरने, धीरज लांडगे सुनील भालेराव अधिकारी उपस्थित थे। जबकि विधायक सावरकर के साथ श्रीकृष्ण बोरखाड़े गणेश तायडे प्रवीण हगवाने प्रवीण डिक्कर सचिन देशमुख माधव मानकर राजेश बेले डॉक्टर शंकरराव वाकोडे अमोल साबले, गिरीश जोशी, मधुकर पाटकर, योगेश ढोरे, संदीप उगले, राजू नागमाते, अंबांदास उमाले, विवेक भरने, रमेश अप्पा, संजय जीरापुरे, राजू काकड़ भूषण कोकाटे गजानन उंबारकर अशोक गावंडे राजेश रावणकर, मंगेश लोनकर दत्ता पाटिल आदि उपस्थित थे।
0 Comments