ईद व आषाढी एकादशी के अवसर पर पुलिस ने निकाला रूट मार्च
अकोला- ईद उल अज़हा व आषाढी एकादशी पर्व को देखते हुये दोनो त्योहारो कि पूर्व संध्या पर अकोला पुलिस विभाग द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग से पुलिस का रूट मार्च निकाला गया, जिला पुलिस अधीक्षक जि श्रीधर,ए एस पी मोनिका राऊत के मार्गदर्शन मे शहर पुलिस उप अधीक्षक सुभाष दुधगावकर के नेतृत्व मे शहर के भांड पुरा चौक से निकाला गया ये पुलिस का रूट मार्च संवेदनशील इलाको से होते हुये कोतवालि पहुंचा।
इस रूट मार्च पुलिस के साथ एस आर पी, पुलिस के दंगा विरोधी दस्ते कि पुलिस, वज्र वाहन को लेकरं सभी थानो के थानेदार शामिल थे, दोनो त्योहार शांती व सदभावना से मनाये शहर मे कानुन व्यवस्था बनाये रखे ऐसी अपील जिला पुलिस अधीक्षक जि श्रीधर ने कि है।
0 Comments