अकोला पुलिस दल में मची हलचल..!
सांसद के घर को बम से उड़ाने की धमकी..!
अकोला- अकोला पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर रेलवे और अकोला भाजपा के सांसद के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने की दिल दहलाने वाली जानकारी मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली। उसने तत्काल अकोला पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस जानकारी के अनुसार अकोला पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर में बम रखने का फोन आते ही अकोला पुलिस दल में हलचल सी मच गई। रेलवे पुलिस के साथ अकोला पुलिस ने मंगलवार रात 10:40 तक पूरी रेलवे की तलाश की इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की भी जांच की गई तथा सांसद निवास स्थान पर बंदोबस्त बढ़ाया गया। आपको बता दे की, कल 26 जुलाई अकोला रेलवे पुलिस को अकोला पूर्णा सुपर फास्ट पैसेंजर रेलवे क्रमांक 17683 इस रेलवे में बम रखने का और अकोला के भाजपा सांसद के निवास स्थान को उड़ाने की धमकी का कॉल आया।
उसके बाद अकोला पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा पथक, विशेष पथक, स्वान पथक, बम पथक, जीआरपी, आरपीएफ, एससीआर पथक के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेलवे स्थानक पर हाजरी लगाकर संपूर्ण रेल को खंगाला व प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर खड़ी रहने वाली अकोला पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर की जांच की गई इस बीच रेलवे यात्रियों की तलाशी के साथ जांच की गई। इस घटना से कल अकोला पुलिस दल में हलचल मच गई थी। मंगलवार रात 10:00 बजे शुरू हुई यह जांच और करीब 30 मिनट तक चली। श्वान पथक द्वारा इस सर्चिंग का आरंभ किया गया। देखते देखते सभी रेलवे डिब्बों की जांच की गई इस बीच रेलवे में बैठे हुए यात्रियों के फोटो भी निकाले गये। जांच के दौरान डिब्बों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला इसके बाद रेलवे अपने मार्ग की ओर रवाना हुई इस बीच धमकी देने वाले व्यक्ति द्वारा जाली फोन लगाने का सामने आया है फिर भी अकोला जीआरपी पुलिस स्टेशन की प्रमुख अर्चना गाढवे और मुंबई पुलिस द्वारा कॉल को लेकर अलर्ट है।
कॉल करने वाला युवक अकोला का?
फोन करने वाला युवक या अकोला काहे किंतु वह फिलहाल ठाणे में रह रहा है। परिवार से भी वह ज्यादा संपर्क नहीं होने की जानकारी मिली है। यह युवक तनाव की स्थिति में है व उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। आखिर इस युवक ने इस प्रकार की कॉल क्यों की है, इस संबंध की जांच पुलिस प्रशासन कर रही है।
0 Comments