एक हि कॉलेज के 3 युवक,1 युवती लापता होने से मची खलबली
अकोला- अकोला के समिप व्याला मे मानव कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के 3 युवक छात्र, 1 छात्रा युवती के साथ विगत 5 दिन से लापता हो गये है , ये 3 युवक व 1 युवती 1 आगस्ट को कॉलेज मे गये थे , विगत 5 दिनो से वे अपने घर पर वापस लौटे नही जिससे परेशान होकार उनके अभिभावको ने बालापुर व सिव्हिल लाईन पुलिस स्टेशनं मे उनके लापता होने कि शिकायात दर्ज करायी है।ये 3 युवक व 1 युवती समिप के ही व्याला मे मानव नॉलेज संस्था के पॉलिटेक्निक कॉलेज मे पढ़ाई करते थे , 1 आगस्ट 2022 से ये युवक युवती लापता है इनमे अकोला जिले के 3 व बुलढाना जिले के पलशी खुर्द ता खामगाव कि 1 युवती का समावेश है , तुलसी अनिल ताले 18 ,निवासि रेणुका नगर डाबकि रोड अकोला , प्रतीक मनोहर तायडे 21,निवासि अडगाव ता तेल्हारा जि अकोला ,प्रफुल्ल पांडुरंग 19, निवासि न्यू भिमनगर कृषी नगर अकोला का समावेश है इन तीन युवक व एक युवती के साथ लापता होने कि शिकायात उनके अभिभावको ने बालापुर व सिव्हिल लाईन पुलिस स्टेशनं अकोला मे दर्ज कि है ,ये चारो भी किसी को कहे दिखाई देनेपर एल सी बी अकोला के ए पी आय मुकुंद देशमुख से संपर्क करे ऐसि अपील कि गयी है ,पुलिस से संपर्क के लिये मो न 7020821785 व 9850528885 इन फोन नंबर्स पर संपर्क किया जा सकेगा ऐसी अपील पुलिस ने कि है , एक हि कॉलेज के 3 युवक ,1 युवती के साथ विगत 5 दिनो से लापता हो जाने से खलबली मची है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
0 Comments