अकोला के कॉलेज से लापता हुये 4 छात्रों को खोज निकाला पुलिस ने
अकोला , अकोला के समिप मानव नॉलेज संस्था के पॉलिटेक्निक कॉलेज से 1 अगस्त को लापता हुये 3 युवक व 1 युवती इन चारो छात्रों को अकोला पुलिस ने खोज निकाला है , ये चारो भी छात्र मुंबई मे खेरवाडी झोपड पट्टी मे पाये गये है। पुलिस उन्हे मुंबई से अकोला लेकरं निकल गयी है , ये छात्र अकोला आने पर उनके लापता होने कि घटना का खुलसा होनेवाला है , अकोला के व्याला मे स्थित मानव कालेज संस्था के पॉलिटेक्निक कॉलेज के ये 3 छात्र 1 छात्रा युवती के साथ 1 अगस्त को लापता हो गये थे 8 दिन बितने के बाद भी इन लापता छात्रों का पता नही चलने से उनके परिवार मे चिंता व्यक्त कि जा रही थी , लेकिन आज 9 अगस्त मंगलवार को इन चारो भी छात्रों का पता लगाने मे अकोला पुलिस ने सफलता पायी है ,आज तडके सुबह ये चारो भी छात्र मुंबई मे पाये गये है ,ये चारो भी छात्र फिलहाल मुंबई के निर्मल नगर पुलिस के कब्जे मे है जल्द हि इन छात्रों को मुंबई से अकोला पुलिस अपने कब्जे मे लेकरं अकोला वापस लानेवालि है , दरमियान आज तडके सुबह मुंबई कि खेरवाडी झोपड पट्टी मे ये 4 छात्र एकसाथ पाये गये है ,पुलिस उप निरीक्षक श्रीराम जाधव ने ये कामगिरी कि है ,इन चारो के लापता होने का कारण उन्हे अकोला वापस लाने पर हि समझ सकेगा, उन्हे लानेपर उनके बयान पुलिस द्वारा दर्ज किये जानेवाले है।
क्या था मामला ?
कु तुलसी अनिल ताले 18, निवासी रेणुका नगर डाबकि रोड अकोला , प्रतीक मनोहर तायडे 21, निवासि अडगाव् बु ,ता तेल्हारा जि अकोला , हर्ष विष्णू घातोले 17, निवासि पलशी खुर्द ता खामगाव जि बुलढाना, प्रफुल्ल पांडुरंग लगोटे 19, निवासि न्यू भीम नगर कृषी नगर अकोला ,ये 4 छात्र 1 अगस्त को अपने घरो से कॉलेज जा रहे है। ऐसा अपने परिवार वालो को बताकर कॉलेज ना जाते हुये अकोला से लापता हो गये है ऐसी शिकायात उनके अभिभावको ने बालापुर् पुलिस स्टेशन व सिव्हिल लाईन पुलिस स्टेशनं अकोला मे दाखल कि गयी थी,ये चारो भी छात्र व्याला के मानव नॉलेज संस्था के पॉलिटेक्निक कॉलेज मे पढ रहे थे ,ये चारो भी 1 अगस्त को घर से कॉलेज जाते है ऐसा कहकर् कॉलेज मे गये थे लेकिन तब से घर पर लौटे हि नहि थे , ये छात्र परीक्षा के परिणाम मे फेल होने के कारण लापता होने कि आशंका व्यक्त कि जा रही थी। क्यो कि इस वर्ष के शिक्षा सत्र का मानव पॉलिटेक्निक कॉलेज का परिणाम खराब लगा था ,इन मे से 2 छात्र परीक्षा मे नापास हो गये थे इस कारण वे तनाव मे थे, तो प्रतीक तायडे व हर्ष घातोल ये दोनो पोलितेक्निक कॉलेज के हि आयटीआय मे शिक्षा ले रहे थे , उनकी 4 आगस्ट से परीक्षा थी किंतु उन्होने ये परीक्षा दि हि नही , तो कु तुलसी ताले भी मानव पॉलिटेक्निक कॉलेज मे कंप्यूटर टेक्निक कि शिक्षा ले रही थी वो परीक्षा मे नापास हुयी थी उसके 4 विषय बचे थे इस कारण तुलसी भी तनाव मे थी , वह विगत कुछ दिनो से रो रही थी ऐसी जानकारी उसके परिवार वालो ने दि थी वो भी कॉलेज जा रही हू ऐसा कह कर घरसे बाहर निकलि थी ,लेकिन 1 अगस्त से वो भी घर लौटी नही थी तब से वो लापता थी ,ऐसी जानकारी इन छात्रों के बारेमे मिल रही है , अकोला से लापता होने के बाद शुरु मे ये चारो भी छात्र नागपूर व बाद मे कोलकता उसके बाद मुंबई मे गये थे ऐसी जानकारी मिली है आज तडके सुबह ए पी आय श्रीराम जाधव ने इन चारो लापता हुये छात्रों को मुंबई से खोज निकाला है , इन चारो छात्रों को मुंबई से अकोला लाने पर ही इस मामले की सही जानकारी उजागर होनेवालि है।
0 Comments