जीवन मे नित्य कुछ सिखने का प्रेत करे डॉ. झुनझुनवाला
अकोला-रोटरी के डिस्ट्रीक्ट गव्हर्नर डॉ.आनंद झुनझुनवाला ने हाल ही मे अकोला रोटरी क्लब को भेट देकर क्लब पदाधिकारीयो से संवाद साधा.इस्राईल एवं जॉर्डन इन दो देशो मे व्याप्त मृत समुंदर अर्थात डेड सी का उन्होंने उदाहरण साझा किया.दुनिया मे केवल इस भूभाग के डेड सी परिसर मे नया पानी आ नही सकता. जिससे इस पानी मे अत्याधिक मात्रा मे नमक एवं क्षार निर्माण हुये है.इस विषेलें पानी से इस समुद्र मे कोई भी जिव जंतू,वनस्पती नही है. हमे इस तरह विषेलें पानी की तरह जीवन मे नही होना चाहीये,ज्यो किसी के काम न आये.जीवनयापन मे कुछ नये विचार,नया अनुभव का आनंद लेने की आदत डालने का आवाहन किया.इस कार्यक्रम मे सुविचार सभापती शुक्ल ने रखे. राजीव बजाज ने सचिव की सुचना प्रस्तुत की.मानद सचिव सहा. प्रांतपाल सुमीत बजाज ने गव्हर्नर डॉ.आनंद झुनझुनवाला का परिचय दिया.रो.दिलीप ठाकरे की भारत सरकार के कपास फसल सलाहाकार समीतीपर चयन हेतू उनका सत्कार कीया गया.रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रेमकिशोर चांडक के प्रास्तविक पश्चात डॉ. झुनझुनवाला ने अपने विचार रखे.कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन गिरीश धाबलीया ने किया.इस समय रोटरी क्लब ऑफ अकोला के सभी पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे.
0 Comments