सफल रही इनरव्हील क्वीन्स की तुकाराम हॉस्पिटल भेट
अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स की पदाधिकारीयो ने मानवीय सेवा कर रहे स्थानीय रिंग रोड स्थित संत तुकाराम हास्पिटल को भेट देकर सभी मरिजो के संवाद साधा.इस भेट मे इनरव्हील की प्रांत अध्यक्षा गिरीशा ठाकरे प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित थी.इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स की अध्यक्षा एड.तेजल मेहता की अगुवाई मे इस भेट मे महिला पदाधिकारीयो ने वहा कॅन्सर का उपचार ले रहे सभी मरिजो से संवाद साधकर उनकी जानकारी प्राप्त की.उनको स्वास्थ के प्रति समुपदेशन कर उनके स्वास्थ की कामना की.क्लब की महिलाये हर मास इस हॉस्पिटल को भेट देकर मरीजो से संवाद करेंगी ऐसी जानकारी इस समय दी गयी.इस समय समाजसेवी गिरीश अग्रवाल एवं सौ किरण अग्रवाल की संकल्पना से चल रहे इस हॉस्पिटल के सेवा कार्य की प्रशंसा की गयी.क्लब की कोषाध्यक्षा कीर्ति तातीया,आयएसओ आंशिका कटारिया एवं कार्यकारी सदस्या वंदना अग्रवाल,काजल जसुजा ने साकार किये इस भेट उपक्रम मे क्लब सचिव एकता अग्रवाल,उपाध्यक्षा दीपाली जसमितिया,आईपीपी अनुराधा अग्रवाल,सीसी फातिमा हिराणी समेत अन्य सदस्याये एवं हॉस्पिटल के कैलास शर्मा,डॉ खान,दुबे,उमाकांत कवले, नायडू समेंत कर्मचारी वर्ग उपस्थित था.
0 Comments