Header Ads Widget

जल्लोष से निकली फोटोग्राफरो की भव्य कॅमेरा दिंडी,छायाचित्र दिन को भारी प्रतिसाद

जल्लोष से निकली फोटोग्राफरो की भव्य कॅमेरा दिंडी,छायाचित्र दिन को भारी प्रतिसाद
अकोला-अकोला-बुलडाणा जिल्हा फोटोग्राफर्स असो.की ओरसे शुक्रवार को विश्व फोटोग्राफी दिनपर शहर के फोटोग्राफरो ने भव्य कॅमेरा दिंडी निकाली. जिसे भारी प्रतिसाद मिला.स्थानीय राजेश्वर मंदिर से भगवान  राजेश्वर को अभिषेक कर और सर पर लाल पगडी बांधकर आकर्षक पालखी मे कॅमेरे को विराजमान कर यह भव्य दिंडी निकाली गयी.
इस दिंडी का उदघाटन जिला पुलीस अधीक्षक जी श्रीधर के हाथो किया गया.इस दिंडी मे रखे वाहन मे जेष्ठ फोटोग्राफर बाजीराव वझे,नारायण सैलानी व प्रदीप कुलकर्णी बैठे थे.इन मान्यवरो का असो की ओरसे स्वागस्त किया गया.
दिंडी मे समिल्लीत एक व्हिडिओ कॅमेरा,एक फिल्म कॅमेरा एवं सन 1940 का प्लेट कॅमेरा नागरिको के आकर्षण का केंद्र रहा.यह अभिनव दिंडी राजेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर जयहिंद चौक,बडा पूल, सिटी कोतवाली,गांधी चौक,मनपा चौक मार्ग से होते हुये स्वराज्य भवन परिसर मे आकर यहा इस  दिंडी का भव्यता से समापन किया गया.इस दौरान कॅमेरा दिंडी का जहाँ वहा जल्लोष से स्वागत किया गया.
_____________________________________________________
_____________________________________________________
इस समय सिटी कोतवाली परिसर मे भाजप पदाधिकारियो ने  दिंडी का उत्स्फूर्त स्वागत कर फोटोग्राफरो को फोटोग्राफर दिन की शुभेच्छा दी. गांधी चौक मे प्रा डॉ संतोष हुशे ने एवं शरद कोकाटे ने स्वागत किया.भाटे क्लब परिसर मे इस दिंडी का वझे फोटोग्राफर की ओरसे स्वागत कर शरबत वितरण किया गया.इस दौरान रिधोरा परिसर के हॉटेल तुषार मे फोटोग्राफरो का  पारिवारिक संमेलन संपन्न हुवा.इस समारोह मे फोटोग्राफरो के परिवारो ने भीड की.इस वार्षिक आनंदोत्सव के प्रमुख अतिथी के रूप मे  अन्नपूर्णा माता मंदीर के विश्वस्त अन्नपूर्णेश पाटील उपस्थित थे.प्रास्तविक असो के अध्यक्ष नरेंद्र नायसे ने कर इस उपक्रम की जानकारी देकर शुभेच्छा बहाल की.
इस समय रंगोली,संगीतखुर्ची,दहीहंडी,कॅमेरा पूजन,पारंपरिक वेशभूषा स्पर्धा एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुये.इस समारोह को सफल बनाने हेतू अकोला-बुलडाणा जिला फोटोग्राफर्स असो.के अध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र नायसे, उपाध्यक्ष नीरज भांगे, दिग्विजय देशमुख,सचिव नितीन देशमुख ,सहसचिव राहुल गोटे, दत्तात्रय सरोदे, उमेश चाळसे, कोषाध्यक्ष योगेश उन्होने,सदस्य सुशील बडेरे ,शामसुंदर बाळे,विशाल खंडारे,महेश इंगळे,हर्षल गढेकर,गौरव ढोरे,राहुल ताडे समेत बहुसंख्य फोटोग्राफर एवं उनका परिवार  उपस्थित था.

Post a Comment

0 Comments

close