Header Ads Widget

कावड एवं पालखी जुलूस को लेकर इन मार्गोे पर किया गया बदलाव

 कावड एवं पालखी जुलूस को लेकर इन मार्गोे पर किया गया बदलाव

अकोला, अकोला शहर मे  श्रावण माह मे  शिवभक्त राजराजेश्वर मंदिर मे  दर्शन के लिए गरदी करते है। इस  समयावधी मे यातायात सुचारू रहने हेतू एवं कानून व व्यवस्था कायम रहने के लिए  राजराजेश्वर मंदिर परिसर से यातायात , अकोट राज्य महामार्ग की यातायात  व अकोला-दर्यापूर मार्ग की यातायात मे बदल किया गया है। जिसके चलते रविवार दि. २१ अगस्त की दोपहर  १२ बजे  से सोमवार दि. २२ के रात आठ बजेतक तथा  अकोला शहर के लिए  दि. 22 की रात  १२ बजे तक  पर्यायी मार्ग से बदल का आदेश प्रभारी जिल्हाधिकारी अनिल खंडागले ने  निर्गमित किए है। 


अकोला-अकोट मार्ग की यातायात मे बदल इसप्रकार-


फिलहाल शुरू रहनेवाला मार्ग- अकोला बस स्थानक-रेल्वे स्टेशन चौक-आपातापा चौक-गांधीग्राम मार्गे अकोट की ओर जानेवाली यातायात व  अकोट से अकोला की ओर इसी मार्ग से जानेवाली यातायात

पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-भगतसिंग चौक-वाशिम बायपास-शेगाव टी पॉईंट-गायगाव-निंबा फाटा-देवरी फाटा-अकोट तथा अकोट से अकोला आनेवाली यातायात इसी मार्ग से पलटी की गई है।  


अकोला-दर्यापूर मार्ग पर किए गए यातायात मार्ग मे बदल इसप्रकार-


फिलहाल शुरू रहनेवाला मार्ग- अकोला बस स्थानक-रेल्वे स्टेशन चौक-आपातापा चौक-म्हैसांग के रास्ते दर्यापूर तथा दर्यापूर से  अकोला की ओर आनेवाली यातायात.


पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-टॉवर चौक-रेल्वे स्टेशन टिळक पार्क मार्गे-सातव चौक-न्यु तापडीया नगर-खरप टी पॉईंट-म्हैसांग रास्ते दर्यापूर तथा दर्यापूर से अकोला की ओर आनेवाली यातायात  के रास्ते घुमाई जाएगी। 

_____________________________________________________
____________________________________________________

अकोला शहर की यातायात मार्ग मे बदल इसप्रकार -


फिलहाल शुरू रहनेवाले - डाबकी रोड- पुराना शहर-श्रीवास्तव चौक-विठ्ठल मंदिर-अलका बॅटरी चौक-जयहिंद चौक-कोतवाली चौक-गांधी चौक-अकोला बस स्थानक तथा डाबकी रोड पुराना शहर से  भिमनगर चौक दगडीपूल के रास्ते मामा बेकरी की ओर जानेवाली यातायात 


पर्यायी मार्ग- डाबकी रोड पुराना शहर-भांडपुरा चौक-पोला चौक-किल्ला चौक-हरीहरपेठ-वाशिम बायपास चौक-राष्ट्रीय महामार्ग६ से लक्झरी स्टॅण्ड-जेल चौक-अशोक वाटिका चौक से अकोला बस स्थानक


फिलहाल शुरू रहनेवाले मार्ग- अकोला बस स्थानक-गांधी चौक-कोतवाली चौक-जयहिंद चौक-डाबकी रोड तथा पोळा चौक, हरीहरपेठ की ओर जानेवाली यातायात


पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-अशोक वाटिका चौक-नेहरु पार्क चौक-हुतात्मा चौक-संत कवरराम उड्डाण पूल-लक्झरी स्टॅण्ड-वाशिम बायपास चौक-हरीहरपेठ-किल्ला चौक-भांडपुरा चौक-पुराना शहर डाबकी रोड


फिलहाल शुरू रहनेवाले मार्ग- रेल्वे ओव्हर ब्रिज-अकोट स्टॅण्ड तिलक रोड के रास्ते बियाणी चौक-कोतवाली चौक-लक्झरी बस स्टॅण्ड-वाशिम बायपास की ओर जानेवाली यातायात 


पर्यायी मार्ग- रेल्वे ओव्हर ब्रिज-रेल्वे स्टेशन चौक-अग्रसेन चौक-ओव्हर ब्रीज से जेल चौक-लक्झरी बस स्टॅण्ड- वाशिम बायपास की ओर जानेवाला


फिलहाल शुरू रहनेवाला  मार्ग- लक्झरी बस स्थानक-कोतवाली चौक-टिळक रोड के रास्ते अकोट स्टॅण्ड की ओर  रेल्वे स्टेशन जानेवाली यातायात


पर्यायी मार्ग- लक्झरी बस स्थानक चौक-जेल चौक-ओव्हर ब्रीज से-अग्रसेन चौक-रेल्वे स्टेशन चौक.

Post a Comment

0 Comments

close