कावड एवं पालखी जुलूस को लेकर इन मार्गोे पर किया गया बदलाव
अकोला-अकोट मार्ग की यातायात मे बदल इसप्रकार-
फिलहाल शुरू रहनेवाला मार्ग- अकोला बस स्थानक-रेल्वे स्टेशन चौक-आपातापा चौक-गांधीग्राम मार्गे अकोट की ओर जानेवाली यातायात व अकोट से अकोला की ओर इसी मार्ग से जानेवाली यातायात
पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-भगतसिंग चौक-वाशिम बायपास-शेगाव टी पॉईंट-गायगाव-निंबा फाटा-देवरी फाटा-अकोट तथा अकोट से अकोला आनेवाली यातायात इसी मार्ग से पलटी की गई है।
अकोला-दर्यापूर मार्ग पर किए गए यातायात मार्ग मे बदल इसप्रकार-
फिलहाल शुरू रहनेवाला मार्ग- अकोला बस स्थानक-रेल्वे स्टेशन चौक-आपातापा चौक-म्हैसांग के रास्ते दर्यापूर तथा दर्यापूर से अकोला की ओर आनेवाली यातायात.
पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-टॉवर चौक-रेल्वे स्टेशन टिळक पार्क मार्गे-सातव चौक-न्यु तापडीया नगर-खरप टी पॉईंट-म्हैसांग रास्ते दर्यापूर तथा दर्यापूर से अकोला की ओर आनेवाली यातायात के रास्ते घुमाई जाएगी।
अकोला शहर की यातायात मार्ग मे बदल इसप्रकार -
फिलहाल शुरू रहनेवाले - डाबकी रोड- पुराना शहर-श्रीवास्तव चौक-विठ्ठल मंदिर-अलका बॅटरी चौक-जयहिंद चौक-कोतवाली चौक-गांधी चौक-अकोला बस स्थानक तथा डाबकी रोड पुराना शहर से भिमनगर चौक दगडीपूल के रास्ते मामा बेकरी की ओर जानेवाली यातायात
पर्यायी मार्ग- डाबकी रोड पुराना शहर-भांडपुरा चौक-पोला चौक-किल्ला चौक-हरीहरपेठ-वाशिम बायपास चौक-राष्ट्रीय महामार्ग६ से लक्झरी स्टॅण्ड-जेल चौक-अशोक वाटिका चौक से अकोला बस स्थानक
फिलहाल शुरू रहनेवाले मार्ग- अकोला बस स्थानक-गांधी चौक-कोतवाली चौक-जयहिंद चौक-डाबकी रोड तथा पोळा चौक, हरीहरपेठ की ओर जानेवाली यातायात
पर्यायी मार्ग- अकोला बस स्थानक-अशोक वाटिका चौक-नेहरु पार्क चौक-हुतात्मा चौक-संत कवरराम उड्डाण पूल-लक्झरी स्टॅण्ड-वाशिम बायपास चौक-हरीहरपेठ-किल्ला चौक-भांडपुरा चौक-पुराना शहर डाबकी रोड
फिलहाल शुरू रहनेवाले मार्ग- रेल्वे ओव्हर ब्रिज-अकोट स्टॅण्ड तिलक रोड के रास्ते बियाणी चौक-कोतवाली चौक-लक्झरी बस स्टॅण्ड-वाशिम बायपास की ओर जानेवाली यातायात
पर्यायी मार्ग- रेल्वे ओव्हर ब्रिज-रेल्वे स्टेशन चौक-अग्रसेन चौक-ओव्हर ब्रीज से जेल चौक-लक्झरी बस स्टॅण्ड- वाशिम बायपास की ओर जानेवाला
फिलहाल शुरू रहनेवाला मार्ग- लक्झरी बस स्थानक-कोतवाली चौक-टिळक रोड के रास्ते अकोट स्टॅण्ड की ओर रेल्वे स्टेशन जानेवाली यातायात
पर्यायी मार्ग- लक्झरी बस स्थानक चौक-जेल चौक-ओव्हर ब्रीज से-अग्रसेन चौक-रेल्वे स्टेशन चौक.
0 Comments