प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम अकोला नगरी मे २० को चंद्रशेखर बावनकुले का आगमन
अकोला. ओबीसी आरक्षण के लिए लढाई लढनेवाले तथा ऊर्जामंत्री रहते हुए किसानो की बिजली कटोती न करनेवाले आम जनताकी समस्या के लिए संघर्ष करनेवाले भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले इनके पास पाटीa की कमान देकर विदर्भ का सम्मान किया गया है। राज राजेश्वर नगरी मे इनका भव्य दिव्य स्वागत होंगा ऐसा प्रतिपादन भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने किया। २० अगस्त को राजराजेश्वर मे प्रथम आगमन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष होने के बाद विधायक चंद्रशेखर बावनकुळे आ रहे है इस अवसर पर भाजपा कार्यालय मे आयोजित बैठकीत मे वह बोल रहे थे। विदर्भ को अध्यक्ष पद देकर अहम जिम्मेदारी पाटीa ने दी है हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी पार्टि ने दी है हर कार्यकर्ता ने अध्यक्ष यह नाते से समाज व राजकारण क्षेत्रो कार्यरत रहकर पाटीa का विस्तार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास से देश महाशक्तिशाली होने के लिए कार्यरत होना चाहिए ऐसा भी इसवक्त विजय अग्रवाल ने कहा।
भाजपा मे विगत ५ वर्षोे मे कई समाज के नागरिक , युवाशक्ती , मातृ शक्ती इनका प्रवेश हुआ है। समाज के सभी को न्याय देने का कार्य भारतीय जनता पाटीa के लोकप्रतिनिधी जिले के लिए कर रहे होने से सभी समाज के लोग सहभागी हो रहे है। सांसद संजय भाऊ धोत्रे आमदार रणधीर सावरकर आमदार गोवर्धन शर्मा आमदार हरीश पिंपळे आमदार प्रकाश भारसाकले आमदार वसंत खंडेलवाल के नेतृत्वा मे विकास होंगा ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया।
इसवक्त महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, जिल्हा सरचिटणीस माधवराव मानकर, महानगर सरचिटणीस संजयजी जिरापुरे, संजय गोटफोडे, अक्षयजी गंगाखेडकर,संजयजी गोडा,श्रावण जी इंगळे,जयंतराव मसने,चंदाताई शर्मा, अड. देवाशिष काकड,निलेश निनोरे, अमोल गोगे,संतोष पांडे,गणेश अंधारे,राजेंद्र गिरी, आरतीताई घोगलिया,धनंजय धबाले,वैकुठ ढोरे,मिलिंद राऊत,अनिल मुरुमकार, राजेश चौधरी, उज्ज्वल बामणेट,गिरीश जोशी, जस्मितसिंग ओबेरॉय,विवेक भरणे,मोहन पारधी,मनोज वानखडे,रमेश अलकरी,प्रकाश घोगलीया,रणजित खेडकर, सिद्धार्थ वरोटे,तुषार भिरड, सचिन मुदिराज,आशिष धोमणे, नितीन लांडे, अभिमन्यू नळकांडे, अक्षय जोशी आम्रपाली उपरवत विनोदमनवाणी आदी पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments