माहेश्वरी समाज का चल रहा है निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज निशुल्क वितरण
अकोला-आजादी के ७५ वे अमृत महोत्सव वर्ष के चलते इन दिनों देशभर में घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.इसी उपक्रम अंतर्गत माहेश्वरी समाज ट्रस्ट अकोला द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज निशुल्क वितरण किया जा रहा है.इस उपक्रम का प्रारंभ मान्यवरो के हाथो हाल ही मे किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव मे सभी का जल्लोषयुक्त सहभाग रहे इसी दायित्व को निभाते हुये यह उपक्रम हात मे लिया गया.समाज के सभी नागरिको ने हर घर तिरंगा अभियान मे समिल्लीत होकर राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व साकार करने का आवाहन इस समय किया गया.माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय पनपालिया की अध्यक्षता मे संपन्न इस वितरण कार्यक्रम मे समाज ट्रस्ट के प्रधानमंत्री विजयकुमार राठी,उपाध्यक्ष सुधीर रांदड,कोषाध्यक्ष डॉ आशिष पनपालिया,सहायक मंत्री विनित बियाणी,अंकेक्षक अनिल लटुरिया,सदस्य अनिल राठी,पुरुषोत्तम खटोड़, नरेश बियाणी,प्रा.डॉ.रमण हेड़ा,नंदकिशोर बाहेती, प्रमोद लटुरिया,प्रविण हेड़ा,प्रदीप राठी,राजेश भंसाली, अड विशाल लढ्ढा,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमा खटोड़,सचिव सौ वंदना हेड़ा,प्रगति मंडल अध्यक्ष आनंद डागा,अखिलेश कोठारी,शैलेश भैय्या,नवयुवती मंडल अध्यक्ष कु श्रध्दा धूत,सचिव कु स्नेहल सावंल, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवानदास तोष्णिवाल, सचिव एड मनमोहन काकाणी,राजीव मुंदड़ा, रमेश बाहेती, सुभाष लढ्ढा एवं अन्य समाज बांधव उपस्थित थे.
0 Comments