युवा अग्रवाल संमेलन ने किया स्वर्ण पदक विजेता मिहीर अग्रवाल का स्वागत
अकोला -सामाजिक सेवा कार्य मे सक्रिय महाराष्ट्र राज्य युवा अग्रवाल संमेलन की जिला इकाई ने भुसावल मे हाल ही मे संपन्न हुये महाराष्ट्र स्टेट ओपन कराटे प्रतियोगिता मे पुराना शहर के संजय अग्रवाल के पुत्र मिहिर अग्रवाल ने विभिन्न श्रेणी मे प्राप्त किये स्वर्ण व रजत पदक उपलब्धी पर उनका गौरव किया गया. महाराष्ट्र राज्य युवा अग्रवाल संमेलन के मार्गदर्शक एवं पूर्व अध्यक्ष निकेश गुप्ता की अगुवाई मे पदाधिकारीयो ने कराटे चॅम्पियन मीहीर संजय अग्रवाल का पुष्प देकर भावपूर्ण गौरव कर उसे उज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी. इस समय संमेलन के उपाध्यक्ष रितेश चौधरी,शाखाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, सचिव कृष्णा तातिया,शुभम अग्रवाल,निलेश अग्रवाल, यश सेकसरिया,रितेश अग्रवाल आदी उपस्थित थे.
0 Comments