आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम में पत्रकार सम्मानित
पत्रकार मेहताब शाह, पत्रकार अवेज सिद्दीकी,युवा पत्रकार समीर खान का सत्कार
अकोला : पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बच्चे बूढे सभी आजादी का जश्न मनाते नज़र आए,तथा विभिन्न सामाजिक संघटनाओ द्वारा विभिन्न उपक्रम भी चलाए गए। इसी की कडी दर्पण पत्रकार एवं संपादक फाउंडेशन की ओर से वर्धा जिले के शासकीय विश्राम गृह में स्वतंत्र सेनानी तथा पत्रकारों का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया था।
उक्त कर्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर वर्धा के खासदार रामदास तडस तथा उद्घाटक के रूप में पं शकरप्रसाद अग्निहोत्री (अध्यक्ष जय महाकाली शिक्षा संस्था) मौजूद थे।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में अरशद सिद्दीकी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्पण पत्रकार एवं संपादक फाऊंडेशन), फिरोज खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष जन उद्यम कंझुमर वेलफेयर काँन्सिल),श्रीमती ज्योति व्दिवेदी (नागपुर बाजार पत्रिका,एनबीपी न्यूज़ 24 संपादिका)मौजूद थे,कर्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ का संम्मान चिह्न तथा प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया। उक्त कार्यक्रम में अकोला के संपादक मेहताब शाह,इंजीनियर व पत्रकार अवेज़ सिद्दीकी,तथा रुग्णसेवक व युवा पत्रकार समीर खान नौशाद खान आदि को खासदार रामदास तड़स के हाथों सन्मान चिह्न तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुशील पांडे (संपादक किसान के साथ), संजय तिवारी (संपादक नागपुर की प्रगति),निकुंज पटेल (सामाजिक कार्यकर्ता),महेश सोनी (संपादक दैनिक राष्ट्र का सूरज),शफीक शेख (विदर्भ हेड ab न्यूज़),राजेश तिवारी (सामाजिक कार्यकर्ता), थे तथा कर्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार कु. योगिता बुल्ले, पत्रकार कु.मोनिका डाहे आदि ने परिश्रम लिया।
0 Comments