महानगर मे निर्माण जगत की रॅम्पकॉन 2022 प्रदर्शनी का आयोजन
अकोला-स्थापत्य एवं निर्माण क्षेत्र परिवर्तन, अनुसंधनात्मक शोध,उपकरणीय अविष्कार एवं ज्ञान आदीं की जानकारी तथा जन जागरण के लिये महानगर मे रॅम्पकॉन 2022 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं.असो.ऑफ कन्सल्टिंग सिव्हिल इंजिनियर्स अकोला शाखा की ओरसे एवं इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्टचर अकोला के सहयोग से दि.23 डिसें से 25 डीसें.तक स्थानीय मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय प्रांगण मे यह तीन दिवसीय 'रिसेन्ट ऍडव्हान्समेन्ट इन मटेरियल अँड प्रॅक्टिस इन कन्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी' अर्थात रॅम्पकॉन प्रदर्शनी आयोजित की गयी हैं.कोरोना के पश्चात इस प्रदर्शनी की मांग नागरिको मे थी.इस प्रदर्शनी मे निर्माण एवं बांधकाम के प्लम्बिंग सेवा और बदलती व्यवस्था,साहित्य,डिझाईन का नया ट्रेंड्स, काँक्रेट की नयी बदलती आधुनिक प्रणाली,निर्माण व्यवस्था मे की फायर फायटींग सेवा,काँक्रेट एवं पत्थर का बांधकाम,बांधकाम को क्रॅक और उपाय,क्रॅक रिपेअर आदी की जानकारी दी जायेगी. निर्माण जगत मे हो रहे परिवर्तन,बांधकाम प्रणाली और निर्माण समस्यापर उपाय व नियोजन आदी विषय की ज्ञान प्रदर्शनी एवं कार्यशाला भी इसमे रखी गयी हैं.इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी व कार्यशाला मे बांधकाम सामग्री के टाइल्स, हार्डवेअर,लाईट, प्लायवूड,फर्निचर्स,विविध बांधकाम साहित्य,सेरॅमिक, केमिकल्स, अभियांत्रिकी, पाईप, सॅनिटेशन,पुट्टी,खिडखी,दरवाजे,वबालु,इलेक्ट्रिकल आदीं के स्टाल रहेगे.तथा निर्माण की सभी विषयो एवं समस्याओ पर तज्ञो का मुफत मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा.इस तीन दिवसीय रॅम्पकाँन को सफल बनाने हेतू एसीसीई.के राष्ट्रीय प्रतिनिधी अजय लोहिया,चेअरमन पंकज कोठारी, प्रकल्प सचिव अनुराग अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष शेखर मुखेडकर,कार्य सदस्य राजेश लोहिया, श्याम ठाकूर एवं इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्टचर अकोला शाखा के चेअरमन सुमित अग्रवाल,सहसचिव अमित राठी,कोषाध्यक्ष वैभव शाह,कार्य सदस्य निलेश मालपाणी आदी प्रयत्नरत हैं.
0 Comments