दगड़ी पुल पर लटकी कार... बाल-बाल बचे 3 लोग
अकोला- अकोला शहर के दगड़ी पुल में एक कार अनियंत्रित होकर सीधे फूल मे लगी सुरक्षा के लिए डिवाइडरो को तोड़ते हुए लटक गई। हालांकि इस कार में 3 लोग सवार थे। गनीमत रही के चालक समेत अन्य 3 लोग कार से समय रहते बाहर निकलने में सफलता मिल गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस वक्त कार आदि पुल के ऊपर तो आधी लटकी हुई दिखाई दे रही है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है तथा कार को बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है।
0 Comments