Akola Municipal carporation took action in Akot fail Atikraman: मनपा अतिक्रमण विभाग ने अकोट फैल परिसर मे की कार्रवाई
अकोला- मनपा आयुक्त तथा प्रशासक कविता व्दिवेदी के आदेश अनुसार उत्तर झोन स्थित अकोट फैल के आंबेडकर चौक से कब्रीस्तान तक के नायगांव स्थित डमपींग ग्राउंड की ओर जानेवाले मार्ग पर, नए सडक निर्माण कार्य मे बाधा निर्माण करनेवाले पक्के एवं कच्च्े स्वरूप के अतिक्रमण पर उत्तर झोन कार्यालय और अतिक्रमण विभाग द्वारा निष्कासन की कारवाई की गई। तथा आज अतिक्रमण निर्मुलन की कार्रवाई मे कानून व्यवस्था कायम रहने हेतू भारी पुलिस बंदोबस सुबह १० से शाम ६ बजे तक चली। इस सडक के बाजू से रहनेवाले अतिक्रमण धारको ने अपने अतिक्रमण तात्काळ खुद से निकालकर मनपा प्रशासन को सहकार्य करे तथा इस मार्गपर रहनेवाले अfितक्रमण पर अतिक्रमण निर्मुलन की कार्रवाई शुरू ही रहेंगी ऐसा क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया है।
इस कार्रवाई मे उत्तर झोन क्षेत्रीय अधिकारी विठ्ठल देवकते, आकोट फैल पुलिस स्टेशन वे थानेदार महेंद्र कदम व पुलिस निरीक्षक नितीन सुशीर, पलसपगार समेत महिला व पुरूष पुलिस कर्मचारी, नगररचना विभाग के सहा.नगररचनाकार संदीप गावंडे, अतिक्रमण विभाग के सहा. अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगळे, उप अभियंता बांधकाम युसूफ खान, कनिष्ठ अभियंता दर्शन मते, अक्षय बोर्डे, अतिक्रमण विभाग के सुरक्षा रक्षक रूपेश इंगले, वैभव कवाले, सै.रफीक व अभिकर्ता इन कर्मचारीयों की उपस्थिती थी।
नागरिकों में प्रशासन के प्रति नजर आया रोष
परिसर मे अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्रवाई आरंभ करने के बाद नागरीकों मे घुस्सा देखने को मिला। हालाकी मनपा अधिकारीयों ने उन्हें इसवक्त कहा की, हमने पहले ही नोटिस दे रखी थी। उसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके पूर पूर्व विपक्ष नेता जिशान हुसैन भी पहुंचे व अतिक्रमण धारीयों को अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने समय मांगा। जिसके बाद कुछ लोगो ने अपना अतिक्रमण खुद से हटा दिया। कानून व व्यवस्था कायम रहने हेतू तथा किसी भी प्रकार की अप्रीय घटना को टालने हेतू मनपा द्वारा अकोट फैल पुलिस का सहयोग इसवक्त लिया गया।
0 Comments