Header Ads Widget

26 नवम्बर को ज्येष्ठ पत्रकार हेमंत देसाई का व्याख्यान

26 नवम्बर को ज्येष्ठ पत्रकार हेमंत देसाई का व्याख्यान
अकोला : दै. देशोन्नती, ईलना,मायबोली साहित्य प्रतिष्ठान एवं अकोला जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वधान मे दि 26 नवम्बर को सायं 5 बजे निशांत टॉवर, गांधी रोड, अकोला मे ज्येष्ठ पत्रकार एवं राजकीय विश्लेषक हेमंत देसाई के व्याख्यान का आयोजन किया गया हैं. वर्तमान मे किसी भी कारण से राजकीय क्षेत्र मे खिचातानी शूरु हैं.इस लिये इस संदर्भ मे 'भारतीय राजनीती का बंठाधार’ इस विषयपर देसाई अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.राजनीती कल भी थी,किंतु ‘भक्त और निर्भत्सक’ऐसा ध्रुवीकरण आज क्यू दिखाई देता हैं?इस को समाजमाध्यम- एवं उसपर का झूटा प्रचार- कहातक जिम्मेदार?आदी विषय पर  हेमंत देसाई अपने विचार व्यक्त करेंगे.दै.देशोन्नतीचे मुख्य संपादक प्रकाश पोहरे की अध्यक्षता मे एवं मायबोली साहित्य प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष ॲड. अनंत खेलकर, अकोला जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकतअली मिरसाहेब की उपस्थिती मे आयोजित इस व्याख्यान का लाभ लेने का आवाहन आयोजको की ओरसे किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close