Police seized a large quantity of gutka in Akola district: अकोला जिले में पुलिस ने गुटके का बड़ी मात्रा में संग्रह किया जप्त
अकोला- उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय बालापुर अकोला इन्हें मिली गोपनीय जानकारी अनुसार खामगांव से अकोला राष्ट्रीय महामार्ग से एक कंटेनर में गुटके की यातायात हो रही है। इस जानकारी के आधार पर आईपीएस गोकुलराज के साथ पुलिस स्टाफ पीएसआई श्रीराम जाधव पुलिस, कर्मी शारिक, सुधाकर वानखेडे, आकाश राठोड़, इन्होंने कोलकाता होटल के समीप नाकाबंदी करके कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीबी 7523 इसे कब्जे में लिया। उसका निरीक्षण करने पर पीले रंग के 50 बोरों में बहार कंपनी की पान मसाला कुल 12 हजार 800 का सीलबंद पॉकेट कीमत 15 लाख 36 हजार तथा बीएचआर कंपनी तंबाकू- 5 के 12 हजार 800 पैकेट मिले। जिनकि कीमत 38 लाख 4 हजार, उसी तरह एक कंटेनर क्रमांक आरजे 11 जीबी 7523 कीमत अंदाजन 30 लाख ऐसा कुल 49 लाख 20 हजार का मु्द्देमल आरोपियों से कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन बालापुर में कलम 328, 188, 272, 273, 34, भादवी की धारा तथा मा. अन्न सुरक्षा एवं मानदे कानून 2006 की कलम 26 (2)(i),(iv),27(3),(d)(e) सह कलम 30 (2)(अ)अनुसार अपराध दर्ज करके साहिल खान जैकम खान 22 वर्ष, आदिल खान अस्मान खान 19 वर्ष दोनों निवासी भादस गांव भंडास, जिला नूह मेवात राज्य हरियाणा गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में बालापुर पुलिस ने की।
0 Comments