Header Ads Widget

Akola Akot railway shuttle service will start from 23 November:अकोला अकोट रेलवे शटल सेवा 23 नवंबर से होगी शुरू

Akola Akot railway shuttle service will start from 23 November:अकोला अकोट रेलवे शटल सेवा 23 नवंबर से होगी शुरू
अकोला- अकोला अकोट के बीच रेलवे शटल सेवा बुधवार दिनांक 23 नवंबर 2022 को सुबह अकोला रेलवे स्थानक से शुरू होंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे तथा अकोला जिले की पालक मंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा व रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। अकोला अकोट  मार्ग पर गांधीग्राम के समीप पूर्णा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात बंद की गई है। इसके चलते पर्यायी मार्ग के रूप में मार्ग उपलब्ध है किंतु यह मार्ग यातायात के लिए असुविधा जनक तथा इस मार्ग से यात्रियों नागरिकों को जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वह आर्थिक बोझ भी पड रहा था। जिसके चलते  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद धोत्रे ने  अकोला- अकोट के बीच रेलवे शटल सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिले के पालक मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ  विधायक रणधीर सावरकर ने दिल्ली एवं मुंबई में लगातार पाठपूरावा किया तथा जिले के लोक प्रतिनिधि विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक वसंत खंडेलवाल ने भी जिले के पालक मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन्हें इस और ध्यान देने के लिए विशेष प्रयास किए थे व रेलवे सेवा शुरू करने के लिए आग्रह किया।

 जिसके बाद  नांदेड के जी विद्याधर डीओएम इन्होंने शटल सेवा शुरू करने के कार्य के सभी संबंधित व आदेश क्रमांक NTAK-AKOT/TF/PO/ 04/10/01 दिनांक 4 नवंबर के आदेश अनुसार रेलवे मार्ग का निरीक्षण करने का निगर्मित किया था। डीओएम के आदेश पर विद्युत विभाग, यांत्रिकी विभाग इंश्योरेंस आदी संबंधी जांच के बाद अकोला अकोट रेलवे शटल सेवा शुरू करने के सभी बाधाएं दूर होकर अकोला अकोट के बीच रेलवे शटल सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय भारत सरकार में सीसी नंबर 211/ 2022 दिनांक 18 नवंबर 2022 को अनुसार नोटिफिकेशन जारी किया। 

 रेलवे शुरू करने का मार्ग अब साफ हो गया है अकोला अकोट के बीच अकोला से सुबह 6:00 बजे एवं शाम 6:00 बजे अकोट की ओर ट्रेन रवाना होगी और अकोट से अकोला की ओर सुबह 8:00 बजे एवं रात 8:00 बजे ट्रेन चलेंगी। अकोला अकोट रेलवे मार्ग पर उगवा, गांधी स्मारक रोड एवं पाटसुल 03 स्टॉप दिए गए हैं। अकोला अकोट सेवा शुरू होने से इस मार्ग पर तथा अकोला जिले के सभी नागरिकों ने खुशी का इजहार किया है।

Post a Comment

0 Comments

close