Header Ads Widget

Akola to Akot train finally ran: आखिर दौड़ी अकोला से अकोट ट्रेन....! उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वह केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे रहे ऑनलाइन उपस्थित

Akola to Akot train finally ran: आखिर दौड़ी अकोला से अकोट ट्रेन....!
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वह केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे रहे ऑनलाइन उपस्थित
अकोला- अकोला-अकोट  आठ डिब्बों की रेलवे शटल गाड़ी को  आज अकोला रेल्वे स्थानक के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर आयोजित एक कार्यक्रम मे मान्यवरो  के हाथो हरी झंडी दिखाई गई। अकोला अकोट रेलवे शटल गाड़ी शुरू करने के लिए सांसद संजय धोत्रे एवं स्थानीय लोक प्रतिनिधियों ने अथक प्रयास करने के बाद आखिर 23 नवंबर को शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे तथा अकोला जिले के पालक मंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह ऑनलाइन उपस्थित हुए।आपको बता दें गांधीग्राम क्षतिग्रस्त होने के कारण नागरिकों को अकोला से अकोट जाने के लिए काफी खर्चीली यात्रा करनी पड़ रही थी उसी तरह उनका समय भी बर्बाद हो रहा था इसे देखते हुए आखिर अकोला अकोट रेलवे को शुरू किया गया जिसके चलते नागरिकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।उसी तरह मंच पर विधायक रणधीर सावरकर, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक डॉक्टर रंजीत पाटिल, अनूप धोत्रे, डी आर एम उपेंद्र सिंह, अतिरिक्त डीआरएम मीना, विजय अग्रवाल, नागेंद्र सिंह, पूर्व महापौर अर्चना मसने आदि की उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम में कहा गया कि अकोला खंडवा मार्ग दक्षिण पश्चिम रेलवे को जोड़ने वाला है। जिसमें महा विकास आघाडी ने रोढा  निर्माण करने से यह प्रकल्प पूरा नहीं हुआ। 


राज्य के कई रेलवे प्रोजेक्ट ढाई वर्षो में उद्धव ठाकरे सरकार ने पूरे नहीं होने दिए किंतु अब महाराष्ट्र के विदर्भ में रेलवे प्रकल्प को गति देकर रोजगार, पर्यटन एवं सुविधा उपलब्ध करके उत्पन्न बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके प्रयासों से साथ देने की लिए 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसा कार्यक्रम में कहां गए। अकोला जिले के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा ऐसा इस वक्त कहां गया। इस वक्त पुणे अकोला तथा वाराणसी-अयोध्या- प्रयागराज, राजस्थान इन परिसरों के लिए रेलवे शुरू करने की मांग की गई।
उसी तरह गोवा को जाने वाली गाड़ी हर रोज शुरू रखने की मांग हुई। कार्यक्रम का आरंभ में डीआरएम उपेंद्र सिंह ने 856 करोड रुपए की लागत से  ब्रॉडगेज एवं बिजली करण होने का कहा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे यह ऑनलाइन उपस्थित रहकर रेल को हरी झंडी दिखाई रेल अपने गंतव्य अकोट के लिए रवाना हुई। नागरिकों ने टिकट निकालने के लिए सुबह से ही गर्दी की थी। 



अकोला अकोला शटल सेवा का फायदा आदिवासी व किसानों को होंगा- फडणवीस

अकोला अकोट शटल रेलवे का फायदा किसान आदिवासी एवं अकोट तेल्हारा परिसर के नागरिकों को होकर उत्तर दक्षिण परिसर को जोड़ने मे अहम किरदार रेलवे निभाएंगी। उसी तरह अकोट अकोला  रेलवे मार्ग जल्दी शुरू होगा।  विदर्भ रेलवे के विकास कार्यों पर मोदी सरकार एवं राज्य सरकार प्राथमिकता देंगी ऐसा आश्वासन जिले के पालक मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीया।

जल्द हि शकुंतला रेलवे  मार्ग को लिया जाएगा कब्जे में-दानवे

रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहां की 16000 करोड रुपए के कार्य  महाराष्ट्र विकास के लिए शुरू है। वर्धा यवतमाल नांदेड़ रेलवे के कार्य शुरू है। उत्तर महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा व मेट्रो एवं बुलेट रेलवे के कार्य तत्काल स्वरूप से शुरू है। देश के 200 स्थानों  का नूतनीकरण करने का कार्य भी शुरू है खासदार संजय धोत्रे इनका भी उन्होंने अपने भाषण में उल्लेख किया मूर्तिजापुर अचलपुर यवतमाल शकुंतला तथा पुलगांव आर्वी रेलवे ब्रिटिश कंपनी के कब्जे में है जिसके चलते इन परिसर में विकास नहीं हो सका। विभाग द्वारा नोटिस देकर यह दोनों मार्ग अपने कब्जे में लेंगे हेतु आखिरी नोटिस दी गई है और जल्दी ही पूरी होगी इस मार्ग को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में भी कहा कि देश भर में 400 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।


विशेष ट्रेनें शुरू करने की मांग

विधायक रणधीर सावरकर ने कार्यक्रम का प्रस्तावित रखते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पूरे अकोला वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उसी तरह उन्होंने मांग की के पुणे अकोला तथा वाराणसी अयोध्या प्रयागराज राजस्थान इन परिसरों के लिए रेलवे शुरू की जाए।

Post a Comment

0 Comments

close