Header Ads Widget

इनरव्हील कवीन्स के डेंटल ब्रेसेस शिबीर को भारी प्रतिसाद

इनरव्हील कवीन्स के डेंटल ब्रेसेस शिबीर को भारी प्रतिसाद
 अकोला-महिला विकास एवं सेवाकार्य मे सदा कार्यरत इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला कवीन्स की ओरसे आयोजित डेंटल ब्रेसेस एवं मुफत दंत जाच एवं एक्सरे शिबिर को काफी प्रतिसाद मिला.क्लब अध्यक्ष एड तेजल मेहता की अगुवाई मे स्थानीय आर एल टी कोलेज परिसर के राठी डेंटल क्लिनिक मे सम्पन्न इस शिबिर मे  दंत चिकित्सक डॉ गिरीश राठी,डॉ अतिमा राठी ने डेंटल ब्रेसेस किये.चेहरे की सुंदरता बढाने उपयुक्त इस ब्रेसेस का लाभ बहुसंख्य नागरिको ने लिया.शिबिर मे मुफत दंत जाच की गयी.एवं जरूरत मंदो के निशुल्क दंत एक्सरे निकाले गये.इस उपक्रम मे इनरव्हील कवीन्स की सचिव एकता अग्रवाल,
उपाध्यक्ष दीपाली जसमतीया,कोषाध्यक्ष कीर्ती तातीया,सीसी फातिमा हिराणी,आयएसओ अंशिका कटारिया,आयपीपी अनुराधा अग्रवाल,प्रेरणा थानवी, वंदना अग्रवाल,काजल जसुजा,अंकिता सोनी,पीपी हिताली जगवाणी,एड शुभांगी ठाकरे समेत इनरव्हील कवीन्स की बहुसंख्य महिलाये उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close