मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय मे पूर्व विद्यार्थी संमेलन संपन्न
अकोला-सन 1957 से मुंगीलाल बाजोरिया स्कुल मे शिक्षा प्राप्त पूर्व छात्रो का संमेलन बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.रविवार को स्कुल मे आयोजित इस अनोखे उपक्रम को भारी प्रतिसाद मिला.आज इस स्कुल के पूर्व विद्यार्थी वृद्ध होकर समाज का जिम्मेदार घटक बन गये है.स्कुल के पूर्व छात्रो मे सुसंवाद निर्माण हो, मैत्री वृद्धिंगत होकर स्कुल के प्रति स्नेह हो इस भावना से स्कुल के पूर्व विद्यार्थी सुरेश खंडेलवाल, प्रकाश भंडारी,हेमेंद्र राजगुरु,नरेंद्र तापडिया,अभय पांडे,एड. देवेंद्र अग्रवाल, कैलास लड्डा,भानु खत्री,विनोद अग्रवाल,राजीव बजाज,प्रदीप शर्मा,अशोक पंड्या ने साकार किये इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे
स्कुल के पूर्व शिक्षकगण श्रीमती प्रेमा शुक्ला,श्रीमती राजकुवर लड्डा,दिनकर शाह,गोपाल बगडिया,पी.जी. नेमा, किशोर उनडकाट,स्कूल संस्था के अध्यक्ष उमेश बगडिया,सचिव अनिल तापडिया,उपाध्यक्ष भावेश दोशी,शरद अग्रवाल,राजेश लोहीया,डॉ मुकुंद मशरू वाला आदी मान्यवर उपस्थित थे.दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन एवं प्रदीप शर्मा के स्वागत गीत से इस कार्यक्रम का आगाज हुआ.इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित सभी पूर्व शिक्षक गण का शाल श्रीफल एवं पुष्प देकर गौरव किया गया. तथा पूर्व विद्यार्थीयो पर फुलो की वर्षा की गई.अपने मनोगत मे मान्यवर शिक्षकगण श्रीमती शुक्ला,श्रीमती लड्डा,शाह,बगडिया, नेमा,उनडकाट ने स्कूल की महिमा एवं बिते दिनो की यादे ताजा कर अपना पूर्वानुभव कथन करते हुए इस उपक्रम की सराहना की. प्रास्ताविक सुरेश खंडेलवाल ने कर इस उपक्रम की उपयुक्तता प्रतिपादित की.कार्यक्रम मे विद्यालय के सन 57 के प्रथम विद्यार्थी जेष्ठ नागरिक सुरेशभाई वोरा का भावपूर्ण स्वागत किया गया.स्कूल की प्राचार्य ममता चावला ने पूर्व विद्यार्थीयो के संदर्भ मे स्कूल ने निर्माण किये पंजीकरण पोर्टल की जानकारी देकर स्कुल के पूर्व विद्यार्थीयो ने इस पोर्टल में अपना नाम दर्ज कर सुसंवाद निर्माण करणे का आवाहन किया.संचालन एड.देवेंन अग्रवाल एवं अशोक पंड्या ने तथा आभार हेमेन्द्र राजगुरू ने माने.राष्ट्रगीत से इस कार्यक्रम का समापन हुवा.इस कार्यक्रम में रवीभाई पटेल, दिपेनभाई शाह,वालजीभाई पटेल,विनोद तोष्णीवाल,विजय चौधरी,निरंजन अग्रवाल, जयंत संघवी,प्रदीप धाबलीया,किरीट शाह,राजेश गांधी,राजू लोहिया नागपूर,सज्जन अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,डॉ मदन लाल शर्मा,राजकुमार शर्मा, पुरुषोत्तम गुप्ता,विष्णू केडिया,राजू मेहता,कृष्णकांत पोपट,भावेश दोशी, संजय गोडा,दीपेश काचलिया, महेंद्र बगडिया,जैनेंद्र लुंकड,अनुपम शर्मा,भरत केसरिया,आशा चौधरी, संगीता अग्रवाल,संगीता खत्री, भारती खत्री,रचना केडिया,ज्योती खंडेलवाल,रीना मेहता समेत बहुसंख्य पूर्व विद्यार्थी,शिक्षिकाये,कर्मचारी उपस्थित थे.
0 Comments