Header Ads Widget

रविवार को कलाल समाज का विद्यार्थी सम्मान

रविवार को कलाल समाज का विद्यार्थी सम्मान
 
अकोला-कलाल समाज के सामाजिक,सांस्कृतिक व शैक्षिक विकास हेतू गठीत कलाल समाज संस्था की ओरसे समाज के वार्षिक मेला एवं कार्यकारणी सभा का आयोजन किया गया हैं. रविवार दि 20 नवम्बर को सु 9 बजे कृषी विद्यापीठ परीसर स्थित चाळीस क्वार्टर समीप के साईकृपा बिछायत केंद्र मे यह कार्यक्रम होगा.विधायक रणधीर सावरकर की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे उद्घाटक के रूप मे  आमगाव के पूर्व विधायक केशवराव मानकर एवं अतिथी के रूप मे कलाल समाज नागपूर के अध्यक्ष फाल्गुन उके,सिल्लोड के नंदकिशोर सहारे,अमरावती के पि.बी. उके,तीर्थराज उके गोंदिया,कलाल समाज यवतमाल के अध्यक्ष विनायकराव कावरे,शिवदास मानकर,समाज के अमरावती अध्यक्ष दिलिप सूर्यवंशी,सुभाष सहारे,एड ताम्रध्वज बोरकर,जेष्ठ समाजसेवी नानासाहेब उजवणे,कार्यक्रम निरिक्षक,शरद शेंडे,डॉ. विजय मोहापुरे आदी मान्यवर उपस्थित रहेगे.इस कार्यक्रम मे मान्यवरो की उपस्थिती।मे समाज मे बढती बेरोजगारी, महीला सशक्तीकरण, समाज का एकत्रिकरण,आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजकीय समस्याओ पर चर्चा की जायेगी.इस समय समाजा के मेधावी छात्रो को सम्मानित कर वार्षिक आमसभा संपन्न होगी.इस कार्यक्रम मे समाज के महिला पुरुष व युवक युवतींयो ने बडी संख्या मे  उपस्थित रहने का आवाहन जिला अध्यक्ष सुरेशभाऊ मेश्राम,उपाध्यक्ष रवींद्र हटवार,बबलूभाऊ उके, सचिव प्रवीण कावरे, सहसचिव प्रमोद शेंडे, कोषाध्यक्ष विनायक शेंडे,सदस्य बाळासाहेब लाळे,दिपकराव उके,किशोर कावरे, मनोज मेश्राम, प्रकाश शेंडे,गजानन करडे,रामदास मानकर, मार्गदर्शक प्रा. प्रदिप उके समेत समस्त पदाधिकारीयो ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close