Header Ads Widget

अकोला- ड्रोन कॅमेरा, ९ बॅटरी व ट्रॉली बॅग ऐसा कुल १ लाख ८० हजार का मुद्देमाल जीआरपी ने किया जप्त

 ड्रोन कॅमेरा, ९ बॅटरी व ट्रॉली बॅग ऐसा कुल १ लाख ८० हजार का मुद्देमाल जीआरपी ने किया जप्त 
अकोला- हिंगोली से वाशिम के बिच एक व्यक्ती की ड्रोन व उसके साहित्य से भरी बॅग चोर उडा ले गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने भोपाल मे कराई थी। उस चोरी मे अकोला जिआरपी को आखीर ८ माह बाद सफलता मिली है। आपको बतादे की, शिकायतकर्ता  आकाश राज मुग्रेसन, निवासी तामिलनाडू यह बैंगलौर से भोपाल यात्रा  ट्रेन व्रंâ. १९३०२ एक्सप्रेस से कर रहे थे। उनकी एक ट्रॉली बॅग, जिसमे एक ड्रोन कॅमेरा, उसकी ९ बॅटरी व अन्य साहीत्य ऐसा कुल १लाख ८० हजार रूपय किमत का सामान चोरी गया था। उसने इस संबंध मे  रेल्वे पुलिस स्टेशन,भोपाल, मध्यप्रदेश मे शिकायत दर्ज कराई थी। 
यह  घटना हिंगोली से वाशिम के बिच घटी होने के कारण अपराध के दस्तावेज आगे की जांच के लिए प्राप्त होने से  अकोला रेल्वे पोलीस स्टेशन मे प्राप्त हुए जिसके आधार पर भा.द.वि. की धारा  ३७९ अनुसार  दि.११/०३/२०२२ को अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस अधिक्षक श्रीमती वैशाली शिंदे तथा  उपविभागीय पुलिस अधिकारी  अनंत तारगे के मार्गदश मे अपराध की जांच करते समय मिली गोपनीय सुत्रों से जानकारी पर आरोपी शेरू उर्फ मनोज गोपीनाथ काटे, 
३६ वर्षे, निवासी निमज गाव, स्वामी समर्थ मंदीर के सामने  वाशिम, ता. जि. वाशिम इनके पास से उक्त अपराध मे चोरी गया हुआ पुरा मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह कार्रवाई  प्रभारी अधिकारी, सहा. पुलिस निरीक्षक, अर्चना गाढवे,पुलिस उप निरीक्षक जलमकर, सतिश चव्हाण,  संतोष वडगीरे,  कपिल गवई,  इरफान पठाण, विजय शेगावकर, ने अंजाम दी।

Post a Comment

0 Comments

close