अकोला मनापा शास्त्री कर माफ करें- पूर्व महापौर विजय अग्रवाल
अकोला- महानगर पालिका प्रशासन द्वारा घर दुकान टैक्स पर शास्ती टैक्स माफ करें। आगामी 8 दिनों में निर्णय लेकर जनता को दिलासा दिया जाए अन्यथा जनता के प्रश्नों पर जन आंदोलन किया जाएगा ऐसा इशारा पूर्व महापौर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने दिया। महाराष्ट्र के सभी महानगर पालिका द्वारा करीब करीब घर टैक्स की शास्ति को माफ किया गया है उसी धरती पर अकोला महानगर पालिका द्वारा आम जनता को आधार देने के लिए ब्याज माफ करें ऐसी मांग आयुक्त कविता द्विवेदी से पूर्व महापौर तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने की है। भाजपा काल में 5 वर्ष टैक्स माफ किया गया सभी पार्टियों के नगर सेवक के सहकार्य से यह निर्णय लिया गया था। विगत 2 वर्ष कोविड-19 के कारण सभी व्यापारियों पर इसका परिणाम हुआ।
इसी कारण आगामी चार से पांच माह में आम जनता का जीवन व्यवस्थित हुआ है उन्हे आधार देने के लिए महानगर पालिका प्रशासन द्वारा सहयोग देते हुए टैक्स में लगी शास्ती को पूरी तरह से माफ करें ऐसी मांग विजय अग्रवाल इन्होंने करके इस मांग को पूरा नहीं करने पर सड़क पर आने की तैयारी भी दर्शाई है महानगर पालिका विकास कार्य के लिए अकोला वासी सदैव तत्पर रहते हैं एवं उसके लिए महानगर पालिका की परिस्थिति एवं सभी व्यवहार व्यवस्थित हो रहा है ऐसे काल में सभी नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन तत्काल निर्णय ले अन्यथा भाजपा सड़क पर उतरेंगी ऐसा इशारा भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने दिया है।
1 Comments
The information given by you is very appropriate and of high standard, from which all of us can benefit a lot.
ReplyDeleteGood Work Brother