Header Ads Widget

अकोला लॉ कॉलेज मे स्व बालचंद लोहिया स्मृती व्याख्यान का आयोजन

अकोला लॉ  कॉलेज मे स्व बालचंद लोहिया स्मृती व्याख्यान का आयोजन 
अकोला-अकोला लॉ कॉलेज मे स्व बालचंद लोहिया स्मृती व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया हैं.दि12 नवम्बर को सु 11 बजे जिला न्यायालय परिसर स्थित अकोला लॉ  कॉलेज के
 लोकमान्य टिलक सभागृह मे आयोजित इस व्याख्यान मे प्रमुख अतिथी एवं वक्ता के रूप मे जेष्ठ विधिज्ञ तथा वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ॲड.प्रकाश यशवंत आंबेडकर उपस्थित रहकर रहकर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.एड आंबेडकर यह चुनाव आयोग बनाम भारतीय संविधान पर व्याख्यान देंगे.अकोला एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रा.पंढरीनाथ मांडवगणे की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे लॉ कॉलेज की ओरसे हर वर्ष दिया जानेवाले स्व. बालचंद लोहिया की स्मृति मे एवं जेष्ठ विधिज्ञ स्व गौरीशंकरजी लोहिया ने साकार किये पुरस्कार मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाले छात्रो को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.अमरावती विश्वविद्यालय मे मेरिट मे आनेवाले छात्रो को अकोला एज्युकेशन सोसायटी की ओरसे प्रत्येकी 5 हजार रुपये रोख एवं पुरस्कार दिया जायेगा. उसी प्रकार स्व.श्रीमती कांचनबाई चांदमलजी भंडारी गुणवंत पुरस्कार यह एलएल. बी. 5 वर्ष के एकात्मिक पदवी अभ्यासक्रम मे कॉलेज टॉपर के लिये दिया जायेगा.यह पुरस्कार डॉ. एस.सी.भंडारी,सीईओ व संस्थापक प्राचार्य,अकोला विधी महाविद्यालय ने साकार किया.इस कार्यक्रम मे स्व तुळशीराम मोरवाल गुणवंत पुरस्कार यह एलएल.बी.5 वर्ष के एकात्मिक पदवी अभ्यासक्रम पूरा करनेवाले कॉलेज के द्वितीय टॉपर हेतू अॅड.पप्पू श्रीरामजी मोरवाल बहाल करेंगे.

 स्व सुयश जयंत पडगीलवार गुणवंत पुरस्कार एलएल.बी.3 वर्षांचा पदवी अभ्यासक्रम मे कॉलेज टॉपर हेतू जयंत गोकुळसेठ पडगीलवार ने एवं स्व ॲड.जी.के.मोहता गुणवंत पुरस्कार एलएलएम मास्टर्स ऑफ लॉ हेतू प्रवीणकुमार मोहता व ॲड.कृष्णकुमार मोहता ने साकार किया. स्व श्रीमती.गोमतीबाई आयदानजी चांडक प्रशंसा पुरस्कार यह एलएलबी. डिग्री के न्यायशास्त्र विषय के सर्वोच्च गुण प्राप्त करने पर सीए घनश्याम चांडक ने साकार किया हैं. महाविद्यालया द्वारा पीएचडी हेतु उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

कार्यक्रम मे विविध न्यायालय मे न्यायाधीश के पद पर नियुक्त कॉलेज के छात्रो का भी सम्मान किया जायेगा.इस व्याख्यानमाला मे आजतक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी.आर.गवई,सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व सरन्यायाधीश आर.एम.लोढा,पूर्व न्यायधिश अंबादास जोशी,पूर्व महाधिवक्ता श्रीहरी अणे,डॉ एन.आर. माधव मेनन, कुलपती, गुरु घासीदास केंद्रीय विद्यापीठ,बिलासपूर, संस्थापक कुलगुरू,नॅशनल लॉ स्कूल, बंगलोर व तुषार गांधी, अध्यक्ष, महात्मा गांधी ट्रस्ट, मुंबई आदी मान्यवरो ने व्याख्यान प्रस्तुत किये हैं.इस व्याख्यान मे विधिज्ञ व विधी विद्यार्थीयो ने उपस्थित रहने का आवाहन अकोला एज्युकेशन सोसायटी के सचिव प्रा. अमरावती कर,संस्थापक प्राचार्य डॉ. एस.सी.भंडारी,प्राचार्य डॉ रत्ना चांडक ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close