आझादी के अमृत महोत्सव निमित्त महानगर मे अकोला आयडॉल प्रतियोगीता
अकोला-आझादी के अमृत महोत्सवी वर्ष पर युवा वर्ग।के सेवाभावी कार्य मे सक्रिय युवा विचारपीठ एवं कला सांस्कृतिक संघ अकोला की ओरसे महानगर मे पहली बार अकोला आयडॉल 2022 गीतगायन प्रतियोगीता का आयोजन किया गया हैं. दि 13 नवम्बर को इस प्रतियोगीता का प्रथम राउंड भारत विद्यालय प्रांगण मे होकर ग्रँड फिनाले अर्थात अंतिम राउंड शनिवार दिनांक 19 नवम्बर को दोप 2 बजे आयएमए हॉल,सिव्हिल लाईन मे आयोजित किया हैं.इस ग्रँड फिनाले मे प्रमुख अतिथी के रूप मे जिलाधिकारी निमा अरोरा,उपजिलाधिकारी संजय खडसे,पुलीस अधीक्षक संदीप घुगे, माध्य.शिक्षणाधिकारी डॉ.सुचेता पाटेकर समेत ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री प्रतीक्षा देशमुख मुंबई,सां रे ग म लिटिल चॅम्प फेम कु.श्रृती भांडे व अन्य मान्यवर उपस्थिती रहेगे. संगीत क्षेत्र मे अपना करिअर कर रहे एवं गायन कला मे वृद्धी कर रहे प्रत्याशीयो हेतू यह स्वर्ण अवसर अकोला आयडॉल के माध्यम से प्राप्त हुवा हैं.इस प्रतियोगीता मे आयु गुट 5 से 16 एवं 17 से 45 रखा गया हैं.प्रतियोगीता मे प्रवेश हेतू पंजियन दि 11 नवम्बर तक रखा गया हैं.बाहरगाव के प्रत्याशी अपने अभिनय का व्हिडीओ भेजकर ऑडिशन दे सकते हैं.अधिक जानकारी हेतु युवा विचारपीठ व कला सांस्कृतिक संघ अकोला मो न 8208113131, 9822749436,942216 4150 पर संपर्क करने का
आवाहन अकोला आयडॉल के मुख्य समन्वयक निलेश ढाकरे ने किया.
0 Comments