Header Ads Widget

10th Marathi Ghazal Conference in Akola...अकोला मे 10 वा अ भा मराठी गझल संमेलन...! संभागीय आयुक्त डॉ दिलीप पांढरपट्टे , नागराज मंजुळे के हातो होगा उदघाटन

10th Marathi Ghazal Conference in Akola...अकोला मे 10 वा अ भा मराठी गझल संमेलन...! 
संभागीय आयुक्त डॉ दिलीप पांढरपट्टे , नागराज मंजुळे के हातो होगा उदघाटन
अकोला- गझल सागर प्रतिष्ठान व तिक्ष्णगत मल्टीपर्पज सोसायटी अकोला द्वारा संयुक्त रूप से अकोला मे 7 व 8 जनवरी को अ भा मराठी गझल संमेलन का आयोजन पुलिस लान मे आयोजित किया गया है। इस संमेलन का उदघाटन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निदेशक नागराज मंजुळे के हातो अमरावती संभाग के आयुक्त डॉ दिलीप पांढरपट्टे कि अध्यक्षता मे व शिक्षा मंत्री दिपक केसरकर , वरिष्ठ पत्रकार सुरेश द्वादशिवार कि प्रमुख उपस्थिती मे किया जायेगा ऐसी जानकारि प्रसिद्ध गझल सम्राट भिमराव पंचाले ने यहा पत्रकार परिषद मे दी संमेलन आयोजन समिती के संयोजक निवासी उपजिल्हाधिकारी प्रा संजय खडसे, डॉ गजानन नारे, डॉ सुगत वाघमारे,डॉ किशोर बळी ,सुधाकर अम्बुसकर इस पत्रकार परिषद मे उपस्थित थे। भिमराव पंचाले ने आगे बताया कि इस दो दिवसिय गझल संमेलन मे परिसंवाद बहुभाषी गझल मुशायरा,गायन महफिल,मुक्त चर्चा,गझल संग्रह का विमोचन आदी विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये है ,
 देश के अनेक इलाको से 700 से अधिक प्रतिनिधी, गझलकार, कवी,इस संमेलन मे उपस्थित रहनेवाले है , गझल गायन महेफिल्,गझल बहार मुशायरा, बहुभाषी मुशायरा इस संमेलन का आकर्षण रहेगा,स्थनिय जनप्रतिनिधि, गझल गायक ,व अनेक मान्यवर इस दो दिवसिय गझल संमेलन मे उपस्थित रहेंगे, संमेलन का समापन प्रसिद्ध व्यंग कवी घनश्याम अग्रवाल कि प्रमुख् उपस्थिती मे किया जायेगा, समापन समारोह् के बाद गझल सम्राट भिमराव पंचाले का सुमधुर गझल गायन होगा , सभी रसिक श्रोताओं ने, गझलकारोने, गझल के चाहनेवालोने इस संमेलन मे उपस्थित रहनेकि अपील आयोजन समिती ने कि है , हार्मोनियम् वादक सुधाकर अम्बुसकर, प्रा अमोल सिरसाट, गजभिये, इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close